इंदौर। पिछले डेढ़ महीने से अधिक समय से रेसकोर्स रोड (Race Course Road) और उससे जुड़ी कालोनियों में गंदा और कम पानी आने की शिकायत बार-बार आ रही थी, जिसको लेकर कई बार अधिकारियों (officers) ने दौरा किया, लेकिन नर्मदा की पाइप लाइन में लीकेज नहीं मिला। अब यहां नई नर्मदा लाइन डाली जा रही है, ताकि लोगों को साफ पानी मिल सके। इसके अलावा क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों (street lights) की जगह एलईडी और पेवर ब्लाक भी लगाए जा रहे हैं।
कल नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti) पर इसकी सौगात क्षेत्र के लोगों को दी गई। रेसकोर्स से लगा पलासिया (Palasia) का कुछ हिस्सा, राणी सती कालोनी और छोटी-छोटी कालोनियों में पीने के पानी को लेकर पिछले कई दिनों से समस्या चल रही थी। लोग पूरी तरह से बोरिंग पर ही निर्भर थे। इस सबंध में निगम के अधिकारियों को भी शिकायत की गई थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। एक बार तो लोग सडक़ों पर आ गए। बताया जा रहा है कि यहां जो लाइनें डली थीं, वो बहुत पुरानी हो गई थी। इस कारण उसमें गंदा पानी मिल रहा था। लोगों ने विधायक महेन्द्र हार्डिया और पूर्व पार्षद नंदकिशोर पहाडिय़ा (nandkishore hills) से शिकायत की तो नर्मदा परियोजना और निगम के अधिकारियों ने यहां दौरा किया, लेकिन नर्मदा की लाइन में गंदा पानी कहां से मिल रहा था, वह फाल्ट नहीं पकड़ पाए।
इस पर हार्डिया ने अधिकारियों से यहां नई पाइप लाइन डालने के कहा। कल नर्मदा जयंती पर इसका भूमिपूजन (bhoomi pujan) किया गया। इसके बाद यहां आज से काम शुरू भी हो गया हे। मेनरोड को पार कर एक नई लाइन (new line) डाली जा रही है, जो गलियों तक जाएगी। अधिकारियों से कहा गया है कि जल्द से जल्द लाइन का काम पूरा किया जाए। पहाडिय़ा ने बताया कि अधिकारियों से कहा गया है कि जल्द ही यहां नई लाइन डालकर उसे टंकी से जोड़ा जाए, ताकि रहवासियों को पीने का साफ पानी मिल सके। इसके अलावा इंटरलॉकिंग टाइल्स और एलईडी लाइट भी अलग से लगाई जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved