इंदौर। जिला प्रशासन (district administration) द्वारा कनाडिय़ा से खजराना (Khajrana from Canada) तक बनने वाले सडक़ को लेकर जमीन का सीमांकन किया गया। इस सडक़ की राह में सीमांकन के दौरान खजराना गणेश मंदिर परिसर (Khajrana Ganesh Temple Complex) में बनने वाली गौशाला भी आ गई, जिसके कारण अब दूसरी जगह पर गौशाला बनाई जाएगी। सूत्रों के अनुसार राजस्व अधिकारियों (revenue officers) द्वारा कल खजराना गणेश मंदिर की भूमि का सीमांकन किया गया, जिसमें लगभग 70 हजार स्क्वेयर फीट मंदिर की जमीन निकली।
मंदिर प्रशासन द्वारा यहीं पर गौशाला बनाने की तैयारी पिछले तीन माह से की जा रही है। अभी काम शुरू ही होने वाला था, इसी बीच नगर निगम (municipal Corporation) द्वारा कनाडिय़ा से लेकर खजराना मंदिर तक सडक़ बनाने की तैयारी की गई है। इसी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों (administrative officers) द्वारा जहां-जहां से सडक़ गुजरेगी, वहां का बारीकी से सीमांकन किया जा रहा है।
3 माह पहले ही दे दिया था 46 लाख में ठेका
सूत्रों के अनुसार गौशाला (cowshed) बनाने के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा 3 माह पहले ही शहर के ही वंश कंस्ट्रक्शन कंपनी (Vansh Construction Company) को 46 लाख रुपये में ठेका दे दिया गया था। हालांकि टेंडर दो और ठेकेदारों ने भरा था, लेकिन फाइनल इसी कंपनी को किया गया। ठेकेदार द्वारा गौशाला बनाने के लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई थी।
सडक़ बनने से आसपास की कालोनियों के सैकड़ों रहवासियों को मिलेगा फायदा
कनाडिय़ा से लेकर खजराना मंदिर जाने वाली सडक़ पर कई कालोनियों के रहवासी हैं। अगर सडक़ बन गई तो सैकड़ों लोगों को फायदा मिलेगा। लंबे समय से इस सडक़ को बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन कोरोना महामारी (corona pandemic) के कारण मामला ठंडे बस्ते में चला जाता था। अब महामारी पूरी तरह से थाम गई है, इसलिए प्रशासनिक अफसरों द्वारा तेजी से सडक़ बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved