पटना/दिल्ली । दिल्ली में लालू प्रसाद (Lalu Prasad) ने कहा कि भाजपा के सांसद (BJP MP) छेदी पासवान (Chhedi Paswan) ठीक कह रहे हैं (Justified the Statement) कि नीतीश कुमार (Nitish kumar) मुख्यमंत्री बनने के लिए (To become CM ) किसी से भी हाथ मिला सकते हैं (Can Join Hands with Anyone) ।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की 10 फरवरी को पटना में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद मंगलवार को पटना पहुंचने वाले हैं। लालू पटना रवाना होने के पूर्व दिल्ली में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने सासाराम से भाजपा सांसद छेदी पासवान द्वारा नीतीश के लिए दिए गए बयान को सही ठहराते हुए कहा कि छेदी पासवान ठीक कह रहे हैं। नीतीश मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए किसी से भी हाथ मिला सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को भाजपा सांसद ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा था कि राजद छोड़िए नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने के लिए दाउद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं।लालू ने कहा कि वे पटना में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने जा रहे हैं। उसके बाद 15 फरवरी को रांची में राजद का राष्ट्रीय अधिवेशन है। लालू ने पार्टी की कमान तेजस्वी को सौंपे जाने के किसी भी खबरों का खंडन करते हुए कहा कि कुछ लोग अफवाह उड़ा रहे हैं।
इधर, यूपी चुनाव को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में लालू प्रसाद ने कहा कि इस बार यूपी से भाजपा का सफाया हो जाएगा। यूपी और देश के लोग भाजपा के झूठ से मुक्ति चाहते हैं। लालू ने इस दौरान बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा और जदयू लोगों को बरगला रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved