• img-fluid

    तिरपाल कटिंग से परेशान ट्रांसपोर्ट व्यवसायी

  • February 08, 2022

    • बैठक कर बढ़ते टोल टैक्स, बीमा राशि में बढ़ोत्तरी और सरकार की पॉलिसियों पर रणनीति बनाने का निर्णय

    उज्जैन। मक्सी रोड बाईपास स्थित रणकेश्वर धाम में ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं को लेकर बैठक रखी गई जिसमें दिल्ली से राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलतरण ऊंटवाल एवं उपाध्यक्ष विजय कालरा शामिल हुए। सभी ने तिरपाल कटिंग सहित ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की समस्याओं पर विचार किया और इनके निदान के लिए रणनीति बनाने का निर्णय लिया। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ जैन ने बताया की उज्जैन संभाग में हो रही लगातार तिरपाल कटिंग व अन्य समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक ली एवं जल्दी रणनीति बनाने का किया ऐलान। बैठक में बढ़ते टोल टैक्स, बीमा राशियों में वृद्धि, सरकार के स्क्रेप पॉलिसी सुदेश में बंद होने वाले लगभग 44 वाहन आदि को लेकर विचार किया गया।


    वाहनों के बंद होने से कई ट्रांसपोर्टरों की रोजी रोटी है बंद हो जाएगी और रोजगार का संकट खड़ा हो जाएगा। अन्य कई संकट जो इस व्यापार को दीमक की तरह खा रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आश्वस्त किया जब भी उनकी जरूरत होगी वे सहयोग करेंगे तथा ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की आवाज को पूरे देश में उठाया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत उज्जैन गुड्स ट्रांसपोर्टेशन की ओर से मोहम्मद जमील, इमरान भाई, काले बाबू, आसिफ भाई, ऋतुराज लोडिंग मेटाडोर एसोसिएशन की ओर से जीतू यादव, किशोर राठौर, मानसिंह गुर्जर, जुबेर कुरैशी, राजू ठाकुर, अरविंद रामी, उज्जैन ऑटो डीलर एसोसिएशन की ओर से मंदसौर भाई संजय जैन, सोनू भाई एवं उज्जवल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की ओर से अश्विन नरूला, सुनील जैन आदि ने स्वागत किया।

    Share:

    चोरी की वारदातों से पुलिस का सिर चकराया..रात्रि गश्त बढ़ाई

    Tue Feb 8 , 2022
    10 जिलाबदर बदमाश पकड़ाए कंजर डेरों पर भी छापे मारे वारंटियों के घरों पर जाकर जाँच उज्जैन। पिछले सप्ताह चोरी की आधा दर्जन बड़ी वारदातों के बाद उज्जैन पुलिस का दिमाग चकराया तथा मीडिया में भी आलोचना होने लगी। इस दौरान बदमाशों की धरपकड़ शुरु की गई है। उज्जैन की कई कॉलोनियों में चोरी हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved