img-fluid

INDORE : साढ़े 3 फीसदी रह गई संक्रमण दर, तेजी से घट रहे कोरोना मरीज

February 08, 2022

इंदौर। कोरोना (corona) के मरीज जहां तेजी से घट रहे हैं, वहीं उपचाररत मरीजों (treated patients) की संख्या भी अब 5406 रह गई। हर 24 घंटे में नए मरीजों की तुलना में अब दोगुने मरीज स्वस्थ (Healthy) हो रहे हैं और संक्रमण दर भी घटकर साढ़े 3 फीसदी रह गई। कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में 9489 सैम्पलों की जांच में 335 नए पॉजिटिव मरीज बताए गए। इनमें हालांकि 28 रिपीट पॉजिटिव सैम्पल (repeat positive sample) भी शामिल हैं। वहीं 510 मरीज स्वस्थ भी हो गए। कल भी 3 लोगों की मौत बताई गई। हालांकि ये भी अन्य बीमारियों से पीडि़त मरीज ही थे। लिहाजा अभी तक इंदौर (Indore) में 1448 मरीजों की मौत हो चुकी है।


जनवरी माह में कोरोना संक्रमण (corona infection) की तीसरी लहर इंदौर (Indore) में भी तेज रही, जिसके चलते संक्रमण दर 27-28 फीसदी तक पहुंच गई और 3200 से ज्यादा मरीज हर 24 घंटे में मिलने लगे। मगर राहत की बात यह रही कि इनमें से एक फीसदी मरीजों को भी अस्पतालों में भर्ती (hospitalized) करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ी। सिर्फ गंभीर बीमारियों से पीडि़त और बुजुर्गों को ही अस्पतालों (hospitals) में भर्ती करवाना पड़ा। उनमें से ही कुछ लोगों की मौत हो गई। 22 जनवरी को तीसरी लहर का पीक इंदौर में आ गया था, जब 3300 से अधिक पॉजिटिव मरीज एक ही दिन में मिले थे, मगर उसके बाद से मरीजों की संख्या में कमी आने लगी।

अब फरवरी का पहला हफ्ता भी राहतभरा बीता और कल रात जारी बुलेटिन (bulletin) में भी 335 नए मरीज मिले और संक्रमण दर घटकर साढ़े 3 फीसदी रह गई, जबकि इसकी तुलना में राजधानी भोपाल (capital Bhopal) में अभी भी कोरोना मरीजों की संख्या अधिक है और संक्रमण दर तो 15 से 20 फीसदी तक लगातार दर्ज हो रही है। सर्दी-जुकाम, बुखार के ही अधिकांश कोरोना मरीज इस तीसरी लहर में पीडि़त रहे, मगर 3 से 5 दिन में घरेलू इलाज के साथ होम आइसोलेशन में ही स्वस्थ भी हो गए। इसके चलते फिलहाल उपचाररत मरीजों की संख्या भी 5406 ही बची है और 24 घंटे में नए मरीजों से ज्यादा स्वस्थ हो गए। यह सिलसिला लगातार कई दिनों से जारी है।

Share:

चीन का बढ़ी टेंशन: ताइवान को अमेरिका से ताकत, 10 करोड़ डॉलर में होगा पैट्रियट मिसाइल का आधुनिकीकरण

Tue Feb 8 , 2022
वॉशिंगटन। ताइवान के विलय की ताक में बैठे चीन के लिए यह खबर चिंता बढ़ा सकती है। अमेरिका ने ताईवान के साथ पैट्रियट मिसाइल के आधुनिकीकरण के लिए 10 करोड़ डॉलर की डील की है। यह राशि पैट्रियट मिसाइल रक्षा प्रणाली को अत्याधुनिक बनाने पर खर्च की जाएगी। ताइवानअपनी आत्म रक्षा के लिए इन्हीं अमेरिकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved