img-fluid

निया शर्मा ने कराया नया फोटोशूट, इस पोज को लेकर तस्‍वीरें हो रही वायरल

February 08, 2022

मुंबई। टीवी की सुपर बोल्ड एक्ट्रेस(super bold actress of tv) निया शर्मा (Nia Sharma) सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वह जो कुछ भी पोस्ट करती हैं उसे चर्चा में आने में जरा भी देर नहीं लगती है. अब निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर (pictures share latest photoshoot) की हैं जिससे इंटरनेट पर सनसनी मच गई है. ड्रेस से ज्यादा उनके फोटोज क्लिक कराने के पोज (Pose) ने लोगों का ध्यान खींच लिया है.


 

फोटोज में निया शर्मा (Nia Sharma) शिमरी लहंगा और चोली (shimmery lehenga and choli) में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने लिपस्टिक और नेल पेंट से मैच करते हुए रेड कलर के हील्स पहने हैं जो उनके लुक को कम्प्लीट कर रहा है. लेकिन ड्रेस से ज्यादा लोगों का ध्यान निया के बैठने के पोस्चर पर टिक गया है.
निया (Nia Sharma) ने सोफे पर अजीब तरीके से बैठ-बैठकर फोटोज खिंचवाई हैं. हालांकि, वह लहंगा-चोली में बहुत खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं. उनकी तस्वीरों को देखकर फैंस आहें भरने लगे हैं. निया ने अपनी इन फोटोज को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें उनका अंदाज देखते ही बन रहा है. यूजर्स कभी उनकी लिपस्टिक की तारीफ कर रहे हैं तो कभी उनके ड्रेसिंग सेंस की. वहीं कमेंट सेक्शन में निया को कॉम्प्लिमेंट देते हुए फैंस ने फायर और हार्ट इमोजी की बरसात कर दी है.
इससे पहले निया शर्मा (Nia Sharma) ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई विनय शर्मा की शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. तस्वीरों में निया कभी अपने भाई के हाथ में मेहंदी लगाते हुए दिखीं तो कभी कैमरे के सामने मेहंदी वाले हाथ दिखाती नजर आईं.
निया शर्मा (Nia Sharma) ने हाल ही में बताया कि जब उन्हें कोई हॉट या सेक्सी कहता है तो उन्हें कैसा महसूस होता है. हमारी सहयोगी वेबसाइट DNA में छपी खबर के अनुसार पिंकविला से बात करते हुए, निया (Nia Sharma) ने इस बारे में खुलकर बात की है कि कैसे उन्हें कभी भी तारीफ सुनने या करने की आदत नहीं है. निया ने कहा, कोई मुझसे कहता है कि निया तुम बहुत सुंदर दिखती हो, तुम बहुत हॉट हो. और मैं इसे इस तरह लेती हूं, कि वह मुझे गलत बातें बताने की कोशिश क्यों कर रहा है. मुझे ये सब समझ में नहीं आता. मैं वह लड़की नहीं हूं. मैं हॉट नहीं हूं. मैं सिर्फ एक और लड़की हूं. मैं विनम्र होने की कोशिश कर रही हूं. यह सिर्फ मैं हूं. मैं तारीफ के लिए ये सब नहीं कर रही हूं. यह मेरा एजेंडा नहीं है.

Share:

रेड कलर की मिनी ड्रेस में अनन्या पांडे को देख फैंस हो रहे दिवाने

Tue Feb 8 , 2022
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (bollywood actress ananya pandey) ने बहुत कम समय में टैलेंट के दम पर अपने आपको इंडस्ट्री में स्थापित कर लिया है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने फोटोशूट की झलक फैंस को दिखाती रहती हैं. अब उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved