नई दिल्ली। अगर आप भी पैसे से पैसा बनाना चाहते हैं, तो आप सही जगह हैं। कम निवेश करके बड़ा फंड बनाने के कई ऑप्शन बाजार में मौजूद हैं। क्योंकि कुछ योजनाएं ऐसी होती हैं, जिनमें समय के साथ आपका पैसा बढ़ता तो है ही, साथ ही आपको कुछ अतिरिक्त फायदे भी होते हैं। अगर आप भी कम पैसे लगाकर भविष्य के लिए अच्छा फंड (good fund) बनाना चाहते हैं तो, आपके लिए भारतीय जीवन बीम निगम (LIC) की न्यू जीवन आनंद पॉलिसी (New Jeevan Anand Policy) एक बेहतरीन विकल्प है। इस योजना में आपको मैच्योरिटी (maturity) पर पूरे 10 लाख रुपये मिलते हैं। यही नहीं, आपको लाइफटाइम डेथ कवर भी मिलता है और टैक्स छूट भी मिलती है। 10 लाख रुपये का फंड बनाने के लिए आपको इसमें हर दिन 73 रुपये का निवेश करना होगा।
इस योजना का फायदा केवल 18 से 50 साल तक का भारतीय नागरिक (Indian citizens) ले सकता है। इस पॉलिसी की न्यूनतम अवधि 15 और अधिकतम अवधि 35 साल है। इस पॉलिसी की एक खास बात यह है कि इसमें सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है। एलआईसी इस योजना (LIC this plan) में प्रीमियम (Insurance Premium) भरने के लिए भी यूजर्स को कई ऑप्शन मुहैया (option provided) कराता है। न्यू जीवन आनंद पॉलिसी की किस्त आप वार्षिक, छमाही, तिमाही या फिर मासिक भी भर सकते हो। इसमें अधिकतम आयु 75 साल होती है।
आपको बता दे की अगर आप इस पॉलिसी को 24 साल की उम्र में 5 लाख रुपये की बीमा राशि के साथ इसको खरीदते हैं तो आपको सालाना करीब 26,815 रुपये जमा करने होंगे। अगर एक दिन के हिसाब से देखें तो यह करीब 73.50 रुपये प्रतिदिन होगा। मान लीजिए, आपने 21 साल के लिए पॉलिसी ली है तो आपका कुल निवेश करीब 5.63 लाख के करीब हो जाएगा, जिसमें आपको मैच्योरिटी के समय बोनस के साथ में 10 लाख रुपये से ज्यादा राशि मिलेगी। यह सम एश्योर्ड, सिंपल रिवर्सनरी बोनस (Simple Reversionary Bonus) और फाइनल एडिशनल बोनस के रूप में मिलेगा।
आपको इनकम टैक्स छूट (income tax exemption) का फायदा भी एलआईसी की इस पॉलिसी में मिलता है। इसमें इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है। मैच्योरिटी या मृत्यु के वक्त मिलने वाली राशि पर भी कोई टैक्स नहीं देना होता है। यही नहीं, इस पॉलिसी पर आप लोन भी ले सकते हैं। अगर प्रीमियम अवधि के दौरान आप लोन लेते हैं तो आपको अधिकतम क्रेडिट सरेंडर वैल्यू के 90 फीसदी तक ही होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved