लखनऊ । तृणमूल कांग्रेस प्रमुख (TMC chief) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के लिए समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का समर्थन (Support) करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को लखनऊ (Lucknow) जाएंगी (Will Go) ।
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री के शाम करीब पांच बजे लखनऊ में पार्टी कार्यालय पहुंचने की संभावना है, जहां वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी और राज्य के लोगों से चुनाव में सपा और उसके नेता का समर्थन करने की अपील करेंगी। उनके अखिलेश के साथ एक आभासी संयुक्त रैली को संबोधित करने की भी उम्मीद है।
मुख्यमंत्री ने 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के लिए प्रचार किया था। 2 फरवरी को, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने मीडिया को बताया कि उनकी पार्टी 2024 में उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ेगी।उन्होंने कहा कि हम 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश में, मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने जा रही हूं, लेकिन मैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव का समर्थन करने जा रही हूं।
उन्होंने सभी क्षेत्रीय दलों से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए हाथ मिलाने की अपील भी की है। तृणमूल कांग्रेस राज्य में 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अपने पदचिह्न् को बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
उत्तर प्रदेश में गुरुवार से सात चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे और मतगणना 10 मार्च को होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved