• img-fluid

    लता मंगेशकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

  • February 06, 2022


    मुंबई । भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का शिवाजी पार्क (Shivaji Park) में राजकीय सम्मान (State Honors) के साथ अंतिम संस्कार किया गया (Cremated) । उनके भतीजे आदित्य ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार विधि के लिए 8 पंडित मौजूद थे।


    इससे पहले लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर वाहन में रख कर उनके घर प्रभुकुंज से शिवाजी पार्क लाया गया । इस दौरान लता की बहन आशा भोसले और परिवार के अन्य सदस्य भी इसी वाहन में मौजूद थे। वाहन में लता दीदी के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर ले जाया गया।

    पीएम नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, शरद पवार, सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, जावेद अख्तर और शाहरुख खान सहित अनेक लोगों ने भी लता दीदी को श्रद्धांजलि दी।

    देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर के निधन पर भारत सरकार ने देश में 2 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। शोक के दौरान 2 दिनों तक देश का राष्ट्रीय ध्वज उनके सम्मान में आधा झुका रहेगा। राष्ट्रीय शोक के दौरान किसी सरकारी या औपचारिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाता है। स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया। लता मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। 92 वर्षीय लता मंगेशकर पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

    उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU रखा गया था। लंबे समय से लता ताई का इलाज कर रहे डॉ. प्रतीत समधानी की देखरेख में ही डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही थी। इलाज के दौरान उनकी हेल्थ में सुधार भी देखा जा रहा था। उन्हें लगातार ऑब्जर्वेशन में रखा गया। करीब 5 दिन पहले उनकी सेहत में सुधार होना भी शुरू हो गया था। ऑक्सीजन निकाल दी गई थी लेकिन ICU में ही रखा गया। लता को भारत की ‘सुर साम्राज्ञी’ के नाम से जाना जाता है।

    Share:

    सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- राहुल तब तक दम नहीं लेंगे जब तक कांग्रेस खत्म नहीं हो जाएगी

    Sun Feb 6 , 2022
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) इन दिनों उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (assembly elections in uttarakhand) प्रचार में स्टार प्रचारक की भूमिका में चुनावी सभाएं ले रहे हैं। उन्होंने वहां मीडिया (Media) से चर्चा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बड़ा हमला करते हुए कहा की कांग्रेस का कबाड़ा करने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved