नई दिल्ली । भारत रत्न (Bharat Ratna) लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने ईशा अंबानी की शादी (Isha Ambani’s wedding) में गायत्री मंत्र और गणेश स्तुति (Gayatri Mantra and Ganesh Stuti) का पाठ किया था (Recited) । मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी के लिए, लता मंगेशकर ने गायत्री मंत्र और गणेश स्तुति का एक विशेष गायन रिकॉर्ड किया, जो शादी समारोह के दौरान प्ले किया गया था।
भारत रत्न लता मंगेशकर ने दुनिया भर में अपने स्वर का जादू बिखेरा। हमेशा उनके टैलेंट और लगन के कारण उनकी देवी सरस्वती से तुलना की जाती रही। उन्होंने लगभग 8 दशक के करियर में कई भाषाओं में हजारों गाने गाए।
लता मंगेशकर को प्यार से उनके फैंस लता दीदी कहते थे। उन्होंने पिछले काफी समय से कोई रिकॉर्डिंग या परफॉर्मेंस नहीं दी थी। हालांकि साल 2018 में उन्होंने एक बार माइक थामा और हर किसी को भक्ति में लीन कर दिया। ये समय था मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी का शादी का।
मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी के लिए, लता मंगेशकर ने गायत्री मंत्र और गणेश स्तुति का एक विशेष गायन रिकॉर्ड किया जो शादी समारोह के दौरान प्ले किया गया था। इसे लता मंगेशकर की आखिरी रिकॉर्डिंग के रूप में संजोया गया है।
लता मंगेशकर ने अपनी रिकॉर्डेड मैसेज में कहा, “ईशा और आनंद, मैं बहुत खुश हूं कि आप दोनों एक साथ एक नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे हैं। ईश्वर आप पर सदैव कृपा बनाये रखे। मेरा प्यार और आशीर्वाद हमेशा आप दोनों के साथ है। आदरणीय मुकेश जी और मेरी प्यारी नीता जी, मैं उन दोनों को अपने परिवार का सदस्य मानती हूं। मेरी हार्दिक कामना है कि यह परिवार सुखी और सुखी रहे। नमस्कार।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved