• img-fluid

    PM मोदी ने नाम लिए बिना अखिलेश यादव पर साधा निशाना, बोले- अब आने लगी भगवान कृष्ण की याद

  • February 06, 2022

    लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी (सपा) को ‘नकली समाजवादी’ करार देते हुए कहा कि जनता की आस्था से कोई सरोकार नहीं रखने वाले इन लोगों को भाजपा को अपार समर्थन मिलता देखकर ‘‘अब सपने में भगवान कृष्ण की याद आने लगी’’ है. पीएम मोदी ने मथुरा, बुलंदशहर और आगरा के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित ‘जन चौपाल’ को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सम्बोधित करते हुए यह बात कही.

    कृष्ण भक्ति का ओढ़ा था चोला
    इस दौरान प्रधानमंत्री ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पार्टी पर तीखे प्रहार किए और कहा कि ‘‘चुनाव देखकर कृष्ण भक्ति का चोला ओढ़ने वाले लोग जब सरकार में थे, तो वृंदावन, बरसाना, गोवर्धन और नंदगांव को भूल गए थे. आज भाजपा को अपार समर्थन देख इन लोगों को अब सपने में भगवान कृष्ण की याद आने लगी है.’’

    पहले की सरकार का एजेंडा प्रदेश को था लूटना
    बता दें कि अखिलेश यादव ने हाल में कहा था कि भगवान कृष्ण रोजाना उनके सपने में आकर कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने जा रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जो पहले सरकार में थे, उन्हें ना तो आप लोगों की आस्था से मतलब था और ना ही आपकी जरूरतों से. उनका सिर्फ एक ही एजेंडा रहा है, उत्तर प्रदेश को लूटो. उन्हें बस सरकार बनाने से मतलब रहा है, इसीलिए आज वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ और भाजपा सरकार को पानी पी-पीकर कोस रहे हैं. उत्तर प्रदेश का इन लोगों ने जो हाल बना दिया था, वह इन नकली समाजवादियों के कर्मों का कच्चा चिट्ठा है.


    बीजेपी कर रही भविष्य का निर्माण
    मोदी ने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों के शासनकाल में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि वे राजमार्गों पर गाड़ी रोककर लूटपाट करते थे और राजमार्गों पर ही महिलाओं और बेटियों के साथ क्या होता था, यह बुलंदशहर के लोग अच्छी तरह से जानते हैं. तब उत्तर प्रदेश में घरों एवं दुकानों पर अवैध कब्जे होना आम बात थी. लोग अपना घर छोड़कर पलायन को मजबूर होते थे. आगरा के दंगों में आरोपियों के सिर पर किसका हाथ था, यह आप भली-भांति जानते हैं. मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें भय फैलाने में जुटी थी. जबकि, भाजपा भविष्य का निर्माण कर रही है. भाजपा की सरकार और पिछली सरकारों में यही फर्क है, इसलिए आज उत्तर प्रदेश में बहन-बेटियां खुले दिल से कह रही हैं कि ‘‘पहले हमें घर से निकलने में लगता था डर, अब भाजपा राज में अपराधी कांपे थर-थर.’’

    चुनाव में केवल विकास ही मुद्दा
    उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने दो टूक कह दिया है कि धन, दौलत, बाहुबल, जातिवाद, परिवारवाद और संप्रदायवाद के दम पर भले ही कुछ लोग कितनी ही राजनीति कर लें, लेकिन वह जनता का प्यार नहीं पा सकते. जनता का आशीर्वाद तो उसे ही मिलेगा, जो सच्चे अर्थ में प्रदेश के लोगों की सेवा करेगा, इसलिए जनता ने तय कर लिया है कि इस बार भी चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा विकास का ही है. मोदी ने कहा कि पिछले 5 वर्ष में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिखा दिया है कि अगर राज्य का विकास कोई कर सकता है तो वह सिर्फ भाजपा है, इसलिए पिछले कई महीनों से उत्तर प्रदेश के लोग यह ठान कर बैठे हैं कि कमल का बटन फिर दबाना है और भाजपा को ही जिताना है.

     

    Share:

    पंजाब के सीएम के चेहरे को चुनने के लिए केजरीवाल के फॉर्मूले का इस्तेमाल कर रही कांग्रेस

    Sun Feb 6 , 2022
    नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) ने भी पंजाब के सीएम के चेहरे को चुनने के लिए (To choose face of Punjab CM)केजरीवाल के फॉर्मूले (Kejriwal formula) का इस्तेमाल कर (Using) अपने कार्यकर्ताओं (Workers) से संपर्क साधा है (Get in touch) और शक्ति ऐप के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से जवाब मांगा है। ऐप को 2018 के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved