नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मुंबई (Mumbai) के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) पहुंच कर स्वर कोकिला (Swar Kokila) भारत रत्न (Bharat Ratna) लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के अंतिम दर्शन किए (Paid Last Respects) और उनके परिवार को सांत्वना दी।
गडकरी ने लता मंगेशकर को सभी के लिए प्रेरणादायक बताते हुए उनके निधन पर शोक जाहिर करते हुए ट्वीट किया, “देश की शान और संगीत जगत की शिरमोर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन बहुत ही दुखद है। पुण्यात्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है। वे सभी संगीत साधकों के लिए सदैव प्रेरणा थी।”
गडकरी ने उन्हें प्रखर देशभक्त बताते हुए कहा, “लता दीदी प्रखर देशभक्त थी। स्वातंत्र्यवीर सावरकर जी की विचारधारा पर उनकी हमेशा ही ²ढ़ श्रद्धा रही है। उनका जीवन अनेक उपलब्धियों से भरा रहा है। लता जी हमेशा ही अच्छे कामों के लिए हम सभी को प्रेरणा देती रही हैं। भारतीय संगीत में उनका योगदान अतुलनीय है।”
गडकरी ने दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए कहा, “30 हजार से अधिक गाने गाकर उनकी आवाज ने संगीत की दुनिया को सुरों से नवाजा है। लता दीदी बेहद ही शांत स्वभाव और प्रतिभा की धनी थी। सब देशवासियों की तरह मेरे लिए भी उनका संगीत बहुत ही प्रिय रहा है, मुझे जब भी समय मिलता है मैं उनके द्वारा गाए गए नगमें जरूर सुनता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को संबल दे।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved