• img-fluid

    सूने घर का ताला तोड़कर जेवर और नगदी ले गये चोर

  • February 06, 2022

    • बरेला और संजीवनी नगर में वारदातें

    जबलपुर। बरेला व संजीवनी नगर क्षेत्र के सूने घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर कीमती जेवर व नगदी पार कर दी। दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी है। बरेला पुलिस ने बताया कि हंस कुमार सोनकर उम्र 44 वर्ष निवासी बमबमपुरा बरेला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 3 फरवरी की शाम लगभग 6-30 बजे अपने घर में ताला लगाकर जिला हरदा रिश्तेदारी में चला गया था। पड़ौसी गुड्डु को घर को देख रेख करने शाम को लाईट चालू करने के लिये बताकर गया था। सुबह लगभग 11 बजे फोन पर बताया कि भैया आपकी मोटर सायकल बाहर खड़ी है आप कहॉ हो, जिस पर उसने कहा कि हरदा से वापस आ रहा हूॅ, रास्ते में हॅू। जब वह अपने घर आया तो देखा मेन गेट का ताला टूटा था। उसकी मोटर सायकल जो घर के अंदर रखकर गया था बाहर खड़ी थी। अंदर कमरे मे रखी आलमारी का पल्ला खुला था, लॉकर टूटा था। जिसमें रखा सोने का 1 हार एवं चांदी के 11 सिक्के, पायल, तथा नगदी 8 हजार रूपये गायब थे।



    एलआईसी एजेंट के घर हुई चोरी
    वहीं संजीवनी नगर पुलिस ने बताया कि आकाश कुमार जैन उम्र 41 वर्ष निवासी साई कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि विगत 1 फरवरी की सुबह कार से परिवार सहित ससुराल सागर गया था। बीती रात लगभग 9-30 बजे घर वापस आकर देखा दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा, आलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी में रखा सोने का मंगलसूत्र, चैन, पेंडल, 2 चूड़ी, 2 अंगूठी, 2 जोड़ी बाले, चांदी की पायल 10 जोड़ी, 12 जोड़ी बिछिया, जियो फाईबर सेटअप बाक्स, एक टाटा स्काई सेटअप बाक्स तथा स्टैप्लाईजर गायब थे। कोई अज्ञात चोर घर के दरवाजे का कुंदा तोड़कर घर में प्रवेश कर सोने चांदी के जेवर एंव अन्य सामान चुरा ले गया।

    Share:

    टूटा हाईट बैरीयिर बना हादसों का सबब

    Sun Feb 6 , 2022
    अमन मारवे की मौत की वजह भी बना, लोगों ने जताया आक्रोश जबलपुर। कजरवारा वेयरहाउस क पास हाईट बैरियर टूटा हुआ है, जो कि हादसों का कारण बन रहा है। विगत दिवस अमन मारवे की हाईवा से हुई मौत की वजह भी उक्त बैरियर ही है, जिसे वेयरहाउस के भारी वाहनों के लिये चोरी छिपे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved