img-fluid

काली मंदिर में भजन आरती के दौरान बवाल

February 06, 2022

  • केंट सदर का मामला, भीड़ ने हमलावरों को घेरकर पीटा

जबलपुर। केंट थाना क्षेत्रातंर्गत सदर स्थित काली मंदिर में बीती शाम भजन-आरती के दौरान उस समय जमकर हंगामा मचा, जब दो बाईकों से पांच तत्व लाठी-डंडे लेकर परिसर में मौजूद एक युवक के साथ मारपीट करने लगे। लाठी-डंडो से हमला होते देख मंदिर परिसर में मौजूद भीड़ ने हमलावरों को घेर लिया और उनके लाठी डंडे छुड़ाकर उन पर ही हमला कर दिया, जिससे वहां भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई और हमलावर अपने वाहन छोड़कर मौके से भागे और मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी, वहीं दूसरे पक्ष ने भी थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करायी है।


पुलिस ने बताया कि सदर गली नंबर-12 निवासी साहिल उर्फ प्रथम चोटेल ने रिपोर्ट दर्ज करायी वह अपने दोस्त साहिल, आदित्य राजपूत, अक्षय पंडित व दीपांशू सैनी के साथ काली मंदिर दर्शन करने के लिये गया था। आदित्य और दीपांशू ने पुरानी बात को लेकर वहां मौजूद उमेश रजक जो कि चिराग पिल्ले के साथ खड़ा था, डंडे से मारपीट शुरु कर दी। जिसके बाद भीड़ ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरु कर दी, जिससे उन्हें गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा। वहीं गली नंबर-15 निवासी उमेश रजक ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि काली मंदिर परिसर में भजन संध्या और आरती का कार्यक्रम चल रहा था। उसी समय बुलेट व एक एक्सिस गाड़ी से साहिल उर्फ प्रथम चोटेल, दीपांशू, आदित्य, अक्षय पंडित व उनका एक साथी आये और डंडे से उसके साथ मारपीट कर कहने लगे कि बहुत नेता बनता है, आज इसे जान से खत्म कर दो। उसके चिल्लाने पर मंदिर पर मौजूद भीड़ ने हमलावरों को घेरकर पुलिस के हवाले करना चाहा, जिस पर आरोपी वहां से भाग खड़े हुए और अपनी बाईक छोड़ गये। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।

Share:

सूने घर का ताला तोड़कर जेवर और नगदी ले गये चोर

Sun Feb 6 , 2022
बरेला और संजीवनी नगर में वारदातें जबलपुर। बरेला व संजीवनी नगर क्षेत्र के सूने घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर कीमती जेवर व नगदी पार कर दी। दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी है। बरेला पुलिस ने बताया कि हंस कुमार सोनकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved