• img-fluid

    आज 9 शहरों की 18 उड़ानें निरस्त

  • February 06, 2022

    • अहमदाबाद, चेन्नई, जयपुर, जबलपुर, प्रयागराज, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बैंगलुरु की उड़ानें निरस्त

    इंदौर। इंदौर (Indore) से उड़ानों का निरस्त (canceled) होना लगातार जारी है। आज भी इंदौर से 9 शहरों के लिए चलने वाली कुल 18 उड़ानें निरस्त हैं। इन उड़ानों के निरस्त होने से इनमें बुकिंग (booking) करवा चुके यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उड़ानों को निरस्त किए जाने का कारण यात्रियों की कमी है।

    विमानतल (airport) से मिली जानकारी के मुताबिक आज निरस्त उड़ानों में इंदौर से अहमदाबाद (Indore to Ahmedabad), चेन्नई (Chennai), जयपुर (Jaipur), जबलपुर (Jabalpur), प्रयागराज (Prayagraj), दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), हैदराबाद और बैंगलुरु (Hyderabad and Bangalore) जाने और आने वाली उड़ानें शामिल हैं।


    इनमें से पहली पांच उड़ानें ऐसी हैं, जिनका कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है, जिसके चलते इन शहरों तक जाने के लिए यात्रियों को या तो कल तक का इंतजार करना होगा या दूसरे शहरों से होकर जाना होगा, जिसके लिए उन्हें ज्यादा पैसा और समय खर्च करना होगा, वहीं एयर लाइंस फ्लाइट (airlines flight) निरस्त करने पर सिर्फ टिकट की राशि लौटा रही है। जिन्होंने काफी पहले टिकट बुक किए थे, उन्हें यह काफी सस्ते मिले थे। आज हाथों-हाथ दूसरे टिकट लेने पर यात्रियों को इसके लिए कहीं ज्यादा राशि भी खर्च करना पड़ रही है। एयरपोर्ट (Airport) पर रोजाना ऐसी स्थिति बन रही है, जिसके कारण विवाद की नौबत भी आ रही है।

    Share:

    कोरोना के खिलाफ जंग में भारत ने हासिल किया ये बड़ा मुकाम, अब बिना दर्द वैक्सीनेशन

    Sun Feb 6 , 2022
    नई दिल्लीः भारत COVID-19 के खिलाफ DNA वैक्सीन लगाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. DNA आधारित जायकोव-डी (ZyCov D) भारत की पहली नीडल-फ्री और दूसरी स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन है. इस वैक्सीन से सुइयों से डरने वाले लोगों को राहत मिलेगा. देश में सक्रिय संक्रमितों की संख्या हुई कम इस वैक्सीन को तब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved