भोपाल। भाजपा द्वारा श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष में संगठन के काम के विस्तार के लिए बूथ विस्तारक योजना शुरू की गई है। मप्र इस योजना के माध्यम से इतिहास बनाएगा और देश में पहले स्थान पर होगा। प्रदेश के 65 हजार बूथों पर कार्यकर्ताओं ने बूथों के वेरीफिकेशन और डिजिटाइजेशन का काम प्रभावी तरीके से किया है। यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कही।
कमलनाथ गाड़ी से तो उतरें, फिर करें आंदोलन
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी आज ओला प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं, वह अच्छी बात है और उनका अधिकार भी है। पर मैं यह कहना चाहता हूं पहले आप एयरकंडीशंड कार से नीचे तो उतरें, फिर आंदोलन करें। आपकी 15 महीने की सरकार में किसानों की जो हालत थी, वह किसी से छिपी नहीं है। कमलनाथ सरकार ने किसानों के साथ छलकपट किया था और गरीबों का हक छीन लिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved