• img-fluid

    मप्रः 24 घंटे में कोरोना के 5533 नये मामले, आठ की मौत

  • February 06, 2022

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों कोरोना के नये मामलों (Decline in new cases of corona) में गिरावट देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 5,533 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 8,558 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख के पार जा पहुंची है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से आठ मरीजों की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई।

     


    गौरतलब है कि राज्य में साल 2021 के आखिरी दिन 31 दिसम्बर को कोरोना के नये मामलों की संख्या मात्र 77 थी। इसके बाद से यह संख्या तेजी से बढ़कर मात्र 22 दिन में 11 हजार के पार जा पहुंची थी। यहां 22 जनवरी को 11,274 नये मामले सामने आए थे। इसके बाद नये मामलों में घट-बढ़ हो रही है। यहां गुरुवार को 8,409 और शुक्रवार को 6,516 नये संक्रमित मिले थे। अब यह संख्या घटकर छह हजार के नीचे पहुंच गई।

    कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 78,071 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 5,533 पॉजिटिव और 72,538 निगेटिव पाए गए, जबकि 262 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 7.0 रहा। नये मरीजों में इंदौर के 679, भोपाल-1098, जबलपुर-390, विदिशा-148, सागर-111, उज्जैन-115, सिवनी-118, सीहोर-146, राजगढ़-101, रायसेन-159, खरगौन-116, होशंगाबाद-119, ग्वालियर-119, धार-111, दतिया-146, छतरपुर-108, बैतूल-117, आगरमालवा-28, अलीराजपुर-27, अनूपपुर-52, अशोकनगर-29, बालाघाट-73, बड़वानी-32, छिंदवाड़ा-57, दमोह-63, देवास-63, डिंडौरी-42, गुना-64, हरदा-78, झाबुआ-75, कटनी-81, खंडवा-22, मंडला-59, मंदसौर-58, नरसिंहपुर-90, नीमच-23, पन्ना-99, रतलाम-48, रीवा-60, सतना-67, शहडोल-39, शाजापुर-72, शिवपुरी-87, टीकमगढ़-39, उमरिया-35 के अलावा शेष जिलों में 20 से कम नये संक्रमित मिले हैं। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना से आठ मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर और भोपाल के दो-दो तथा धार, जबलपुर, खरगौन और टीकमगढ़ के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,656 हो गई है।

    प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 63 लाख 16 हजार 357 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,00,582 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 9,41,940 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 8,558 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 51,019 से घटकर 47,986 रह गई।

    इधर, प्रदेश में 05 फरवरी को शाम छह बजे तक दो लाख 69 हजार 773 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 11 करोड़, 07 लाख, 54 हजार, 096 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    उज्जैनः महाकाल मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू, बसंत पंचमी पर उमड़ा सैलाब

    Sun Feb 6 , 2022
    उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) के विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर (Jyotirlinga Lord Mahakaleshwar) के मंदिर में शनिवार को बसंत पंचमी के अवसर पर आम श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया है। बसंत पंचमी का खास अवसर होने के कारण शनिवार को यहां जन सैलाब उमड़ पड़ा और गर्भगृह से भगवान महाकाल के दर्शन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved