बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021-22) में शनिवार को तीन मैच खेले गए। लीग के 95वें मुकाबले में यू मुम्बा (U Mumba) ने तमिल थलाइवाज ( Tamil Thalaivas) को रोचक मुकाबले में हरा दिया। यह मुम्बा की इस सीजन में छठी जीत है। वहीं, दूसरे मैच में यूपी योद्धा ने तेलुगु टाइटंस को हराकर अपनी छठीं जीत हासिल की है। आखिरी मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हरा दिया। यह हरियाणा की 17 मैचों के बाद आठवीं जीत है।
मुम्बा बनाम तमिल
मुम्बा ने शुरुआत से ही दबाव बनाकर रखा और मैच के नौवें मिनट में ही तमिल को ऑलआउट करके स्कोर 12-6 से अपने पक्ष में कर दिया। लगातार आक्रामक खेल रही मुम्बा ने मैच के 17वें मिनट में तमिल को दूसरी बार ऑलआउट करके बढ़त को और मजबूत कर लिया। अभिषेक सिंह के रेडिंग में उम्दा प्रदर्शन के दम पर पहले हॉफ के बाद स्कोर मुम्बा के पक्ष में 26-11 से रहा।
दूसरा हॉफ रोचक रहा जिसमें तमिल के डिफेंस ने जबरदस्त खेल दिखाया। वहीं तमिल के रेडर अजिंक्य पंवार ने भी लगातार पॉइंट्स हासिल करके टीम की वापसी करा दी। जब मैच खत्म होने में लगभग चार मिनट का खेल बाकी था तब स्कोर 32-28 से मुम्बा के पक्ष में रहा। मैच के अंतिम कुछ समय में दबाव में अच्छा खेल दिखाकर मुम्बा ने मैच 35-32 से जीत लिया। रेडिंग में मुम्बा से अभिषेक ने सर्वाधिक नौ पॉइंट्स लिए।
यूपी ने तेलुगु को हराया
रोहित कुमार की गैरमौजूदगी में खेलने उतरी तेलुगु टाइटंस ने शुरुआत में अच्छा खेल दिखाया। तेलुगु के डिफेंस ने यूपी के स्टार रेडर परदीप नरवाल को खामोश रखा। हालांकि, यूपी से सुरेंदर गिल ने रेडिंग में कमाल दिखाना जारी रखा। दूसरी तरफ तेलुगु से रजनीश ने रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन किया और लगाकर पॉइंट्स अपने नाम किए। पहले हॉफ के बाद तेलुगु के पक्ष में स्कोर 22-18 रहा।
दूसरे हॉफ में भी तेलुगु ने रजनीश की रेडिंग के दम पर अपनी बढ़त बरकरार रखी। वहीं निराशाजनक प्रदर्शन के बीच मैच के 34वें मिनट में परदीप को रिप्लेस कर दिया गया। शुरुआती 35 मिनट में हावी रहने वाली तेलुगु आखिरी पांच मिनट में पिछड़ गई और अंततः मैच यूपी ने 39-35 से जीत लिया। यूपी के जीत के नायक सुरेंदर गिल रहे, जिन्होंने मैच में 12 रेड पॉइंट्स लिए। तेलुगु से रजनीश ने सुपर-10 लगाया।
जयपुर बनाम हरियाणा
मैच के शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। हरियाणा के कप्तान विकास कंडोला ने रेडिंग में दम दिखाते हुए बढ़त हासिल की। जयपुर से अर्जुन देशवाल आज शुरुआत में कुछ सफल नहीं हो सके। हालांकि, अनुभवी दीपक हूडा ने रेडिंग में पॉइंट्स लिए। पहले हॉफ के बाद स्कोर 18-14 से हरियाणा के पक्ष में रहा। पहले हॉफ में हरियाणा ने विपक्षी जयपुर को एक बार ऑलआउट किया।
दूसरे हॉफ में जयपुर के संदीप ढुल ने डिफेंस में अद्भुत खेल दिखाया। जब मैच खत्म होने में लगभग छह मिनट का समय बाकी था तब स्कोर 26-24 से जयपुर के पक्ष था। दबाव की स्थिति में हरियाणा ने अच्छा खेल दिखाकर मैच को 35-28 से जीत लिया। हरियाणा से कप्तान कंडोला ने सबसे ज्यादा 10 रेड पॉइंट्स लिए। वहीं डिफेंस में जयदीप ने तीन टैकल पॉइंट्स लेकर जीत में अहम योगदान दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved