मेरठ। एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बाद अब भाजपा नेता और पहलवान बबीता फोगाट (BJP leader and Pahalavaan Babita Phogat) की कार पर हमला का मामला सामने आया है। इस पर बबीता फोगाट ने आरोप लगाया है कि इस दौरान रालोद समर्थकों (RLD supporters) ने महिलाओं से भी अभद्रता की और मेरी गाड़ी पर हमला कर दिया। वहीं भाजपा नेता का कहना है कि यूपी के मेरठ (Meerut of UP) में चुनाव प्रचार के दौरान उनकी कार पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत भी दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना मेरठ के सिवालखास विधानसभा क्षेत्र (Siwalkhas Assembly Constituency) में दबथुवा गांव की बताई जा रही है। बबीता फोगाट भाजपा प्रत्याशी मनिंदर पाल सिंह के पक्ष वोट मांग रही थीं, तभी रालोद समर्थकों ने लाठी-डंडे लेकर भाजपा के विरोध में नारेबाजी (sloganeering) शुरू कर दी। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो उन्होंने हमला कर दिया। इस घटना में भाजपा के कई कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है। वहीं, बबीता फोगाट ने आरोप लगाया है कि इस दौरान रालोद समर्थकों ने महिलाओं से भी अभद्रता की है।
घटना को लेकर बबीता फोगाट ने कहा कि गांव में सपा-रालोद कार्यकर्ताओं ने बदतमीजी (insolence) की है। इस घटना में कई लोगों को चोट आयी हैं और एक महिला का पैर भी टूटा है। इसके अलावा कई लोगों के सिर भी फूटे हैं। यही नहीं, इस दौरान उन्होंने मेरी कार को भी तोड़ा है। इसके साथ फोगाट ने कहा कि मुझे इस घटना से चौधरी अजीत सिंह (Chaudhary Ajit Singh) की वो बात याद आ गयी कि जिस गाड़ी पर लगा हो सपा का झंडा (flag of sp), समझो उसमें बैठा है गुंडा। इसके साथ उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर अपनी बहन और बेटियों को सुरक्षित रखना है, तो अपना एक एक वोट भाजपा को दें। वरना ये आपका बुरा हाल कर देंगे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस घटना को लेकर फायरिंग (firing) करने का भी आरोप लगाया है। जबकि घटना को लेकर सरधना थाने में तहरीर देने की तैयारी की जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भाजपा किसान मोर्चा के मंडल के अध्यक्ष सतेंद्र चौधरी समेत कुछ लोगों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है। हालांकि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण केशव कुमार (Keshav Kumar) ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved