नई दिल्ली । भारत (India) में बीते 24 घंटे (Last 24 hours) में कोरोना (Corona) के 127952 नए मामले (1.27 Lakh new cases) सामने आए (Reported) और 1059 लोगों की मौत हुई (1059 People Died) है। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,01,114 हो गई। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को साझा की है।
कोरोना के 13,31,648 सक्रिय मामले है। एक दिन में 2,30,814 वायरस से ठीक हुए। इसी के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,02,47,902 हो गई। देश की रिकवरी रेट 95.64 प्रतिशत है। देशभर में कुल 16,03,856 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल टेस्ट की संख्या बढ़कर 73.79 करोड़ से अधिक हो गई है।
बीते 24 घंटे में 47 लाख से ज्यादा वैक्सीन की खुराक देने के साथ देश का कोरोना टीकाकरण कवरेज शनिवार सुबह तक 168.98 करोड़ तक पहुंच गया है। मंत्रालय ने कहा कि 11.02 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved