शिवपुरी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) शुक्रवार को शिवपुरी जिले (Shivpuri District) के अल्पप्रवास पर थे। इस दौरान उनका एक अलग अंदाज देखने को मिला। गृहमंत्री ने सड़क पर बैठकर सामान बेचने वाली महिलाओं को (पटवा महिलाओं को) को पैसे बांटे। दरअसल गृहमंत्री शिवपुरी में शोक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे थे। जब मंत्री मिश्रा गांधी चौक पर पहुंचे तो वहां पर जमीन पर बैठकर सामान बेचने वाली महिलाओं से उन्होंने कुशल क्षेम पूछी और उन्हें पैसे बांटे।
होटल में पी चाय
महिलाओं से मुलाकात करने के बाद गृहमंत्री जिले के एक होटल में पहुंचे जहां उन्होंने चाय पी। इस दौरान गृहमंत्री ने पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शिवपुरी के विष्णु होटल पर इससे पहले भी चाय पीने आ चुके हैं। गृहमंत्री जब भी शिवपुरी प्रवास पर होते हैं इस होटल में चाय पीने जरूर पहुंचते हैं। शिवपुरी के बाद वे ग्वालियर के लिए रवाना हो गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved