• img-fluid

    कोल्ड ड्रिंक का खाली Can बढ़ाएगा आपके WiFi की स्पीड! जानिए ये कमाल की जुगाड़ू ट्रिक

  • February 05, 2022

    नई दिल्ली। आज के समय में हमारा लगभग हर काम (everything) स्मार्टफोन (Smartphone) पर होता है और ये काम तब तक पूरा नहीं होता है जब तक फोन पर इंटरनेट की सुविधा (internet access) न हो. आम तौर पर लोगों के घरों में वाईफाई (home wifi) लगा होता है जो अच्छी इंटरनेट स्पीड (good internet speed) प्रदान करता है. अगर आपके घर में भी वाईफाई है लेकिन उसकी स्लो स्पीड आपको परेशान करती है तो हम आपके लिए एक कमाल की जुगाड़ू ट्रिक लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप चुटकियों में फर्राटेदार वाईफाई स्पीड पा सकते हैं. आइए इस ट्रिक के बारे में जानते हैं..


    इस Trick से बढ़ाएं वाईफाई की स्पीड
    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आज कल यूजर्स कई सारे दिलचस्प वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं. कुछ वीडियोज ऐसे भी होते हैं जो आपके काफी काम भी आ सकते हैं. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत शेयर की जा रही है जिससे कोल्ड ड्रिंक के एक खाली कैन से आप अपने घर या दफ्तर में लगे वाईफाई की स्पीड को बढ़ा सकते हैं. आइए आगे जानते हैं ऐसा कैसे किया जा सकता है।

    ऐसे काम करती है ये ट्रिक
    सोशल मीडिया पर किये गए दावे के हिसाब से अपने वाईफाई की स्पीड को बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपके पास कोल्ड ड्रिंक का एक खाली कैन होना चाहिए. अब अपने इस खाली कैन को बीच से काट दें और फिर अपने वाईफाई राउटर के अंटीना इस कैन के टुकड़े को फिट कर दीजिए. बस इतना सा काम करके आपको कुछ मिनटों का इंतजार करना होगा. थोड़ी ही देर में आपके वाईफाई की स्पीड और रेंज, दोनों ही बढ़ जाएंगी।

    बता दें कि यह एक सोशल मीडिया का दावा है जहां लोग व्यूज के लिए भी इस तरह के खोखले दावे कर देते हैं. आप भी इस ट्रिक को ट्राय करके देखें और बताएं कि ये काम करती है भी या नहीं।

    Share:

    एक बार फिर कानूनी अड़चन में उलझा MPPSC 2019 का परीक्षा परिणाम, जानिए क्‍या है पूरा मामला

    Sat Feb 5 , 2022
    जबलपुर. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के साल 2019 का परीक्षा परिणाम(Test result) एक बार फिर कानूनी अड़चन में उलझ गया है. जिन असंवैधानिक नियमों को सरकार वापस ले चुकी थी. अब उसी के तहत उसने परिणाम जारी कर दिए हैं. सरकार ने असंवैधानिक नियमों (unconstitutional rules) को वापस लेने के बावजूद उन्हीं नियमों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved