• img-fluid

    सेना की नई आर्मी कॉम्बैट यूनिफॉर्म के कपड़े खुले बाजार में नहीं होंगे उपलब्ध, वर्दी की खरीद प्रणाली हुई लागू

  • February 04, 2022

    नई दिल्ली। सेना के लिए डिजाइन की गई नई आर्मी कॉम्बैट यूनिफॉर्म (new army combat uniform) के कपड़े खुले बाजार में उपलब्ध नहीं होंगे। क्योकि बीते 15 जनवरी को सेना दिवस के परेड के दौरान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (National Institute of Fashion Technology) द्वारा तैयार किए गए नए कॉम्बैट यूनिफॉर्म का अनावरण किया गया था। यूनिफॉर्म को 15 खास कैमोफ्लाज पैटर्न, 4 अलग-अलग डिजाइन और 8 अलग-अलग कपड़े (Fabric) में से सिलेक्ट किया गया था।

    जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) और अन्य रैंक के लिए नई सिली हुई वर्दी मास्टर जनरल सस्टेनेंस (Master General Susstenance- MGS) के ब्रांच के माध्यम से खरीदी जाएगी और सैनिकों को आर्मी ऑर्डिनेंनस कॉर्प्स (Army Ordnance Corps) के यूनिट्स से दी जाएगी।


    वर्तामान में, जेसीओ (JCO) और ओआर (OR) के माध्यम से लाइफ साइकिल के आधार पर दी जाती है, जो हर 15 महीने पर ऐसी वर्दी पाने के हकदार रहते हैं। जब तक नई आर्मी कॉम्बैट यूनिफार्म की आपूर्ति निश्चित किए गए माध्यम से नहीं होती है, तब तक विशिष्ट प्रतिष्ठत विक्रेताओं द्वारा तैयार की गई वर्दी को अस्थायी रूप से सीएसडी (CSD) के माध्यम से बेचा जा सकता है।

    इसकी शुरुआत इसी साल जून महीने से होगी। एक बार निर्धारित तरीके से वर्दी की खरीद प्रणाली लागू हो गई, तो फिर कॉम्बैट यूनिफार्म के कपड़े को सीएसडी और खुले बाजार (csd and open market) में नहीं बेचा जाएगा। सैनिकों को केवल सिली हुई वर्दी ही निर्धारित चैनलों के माध्यम से ही उपलब्ध कराई जाएगी। साल 2008 में अंतिम बार सैनिकों के लिए कॉम्बैट यूनिफॉर्म बदला गया था। खुले बाजार में मिलने की वजह से यह आसानी से उपलब्ध हो जाता था, जिसका कई अवैध रूप से भी इस्तेमाल करने लगे थे। जानकारी के मुताबिक मौजूदा यूनिफॉर्म का स्टॉक 2023 तक चलेगा और जिन्हें हाल ही में वर्दी दी गई है, वे उसे पूरे 15 महीने के लिए लिए पहनना जारी रखेंगे।

    Share:

    मध्यप्रदेश से शादियों में मेहमानों की संख्या का प्रतिबंध हटाया

    Fri Feb 4 , 2022
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शादियों में मेहमानों की सीमित संख्या वाला प्रतिबंध हटा दिया है। अब कल यानी बसंत पंचमी से शादियों में मेहमानों की संख्या 250 से ज्यादा हो सकेगी। करीब 1 महीने पहले कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved