img-fluid

कर्नाटक में 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघरों, पूल, जिम, योग सेंटर

February 04, 2022


बेंगलुरू । कर्नाटक (Karnataka) के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर (Health Minister K. Sudhakar) ने शुक्रवार को कहा कि राज्य भर के सिनेमाघरों (Cinemas), जिम (Gyms), स्विमिंग पूल (Swimming Pools) और योग केंद्रों (Yoga centers) को भी 100 फीसदी क्षमता (100 Percent Capacity) के साथ खोला जाएगा (Will Open) ।


पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए, मंत्री सुधाकर ने कहा कि कोविड दिशानिर्देशों का पालन करने की शर्त के साथ प्रतिबंध हटा दिए गए  हैं। सिनेमाघरों में मास्क पहनना अनिवार्य किया जा रहा है और बाहर का खाना सिनेमाघरों में ले जाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि इन सभी जगहों पर दो खुराक का टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है।

पिछले दिसंबर में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या में वृद्धि के कारण कुछ कदम उठाए गए थे। उन्होंने कहा, “हमने अस्पतालों में भर्ती होने का विश्लेषण करने के बाद नियमों में ढील देना शुरू कर दिया है। आज हुई बैठक में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ इस मामले पर चर्चा की गई है।” जनवरी माह के दौरान 5 से 6 प्रतिशत संक्रमितों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। फरवरी में दाखिले घटकर 2 फीसदी रह गए  हैं।

अंतिम निर्णय इस दृष्टि से लिया गया है कि किसी भी उद्योग या व्यक्ति को नुकसान न हो। फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सभी जरूरी एहतियात बरतने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि सिनेप्रेमियों को मास्क पहनना चाहिए।
सिनेमाघरों के अंदर खाना ले जाने पर पाबंदी है। अधिकारी कभी भी औचक निरीक्षण कर सकते हैं। हालांकि, शादी, समारोहों के संबंध में नियम पहले की तरह ही जारी रहेंगे और आने वाले दिनों में इस पर फैसला लिया जाएगा।

Share:

मद्रास हाई कोर्ट ने सरकारी शराब की दुकानों से संबद्ध बार को छह माह में बंद करने का आदेश दिया

Fri Feb 4 , 2022
चेन्नई । मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) ने तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (TSMC) की शराब की दुकानों (Liquor Shops) से संबद्ध बार (Attached Bars)को छह माह में (Within Six Months) बंद करने का आदेश देते हुए (Orders Closure) कहा कि उसे अपनी दुकानों में इन्हें चलाने की कानूनी अनुमति नहीं है। न्यायमूर्ति सी सरवनन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved