img-fluid

कैंसर के खतरें से बचा सकती है हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल, अपनाएं ये 6 अच्‍छी आदतें

February 04, 2022

नई दिल्ली. दुनिया भर में आज वर्ल्ड कैंसर डे (World cancer day 2022) मनाया जा रहा है. कैंसर एक घातक बीमारी है जिसकी पहचान और इलाज समय पर किया जाना (Importance of early detection of cancer) जरूरी है. इस दिन को मनाने का मकसद भी लोगों को इसके लक्षणों और बचाव के प्रति जागरुक करना है ताकि लोग इस बीमारी से खुद को बचा सकें. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक लाइफस्टाइल में थोड़े बहुत बदलाव कर इस कैंसर से बचा (Cancer prevention) जा सकता है.

तंबाकू-स्मोकिंग से दूरी-
किसी भी तरह का तंबाकू कैंसर के खतरे को बढ़ाता है. स्मोकिंग (Smoking) की वजह से फेफड़े, मुंह, गले, पैंक्रियाज, ब्लैडर, गर्भाशय ग्रीवा और कीडनी (cervix and kidney) का कैंसर होने की संभावना ज्यादा होती है. मुंह और पैंक्रियाज का कैंसर सबसे ज्यादा तंबाकू की वजह से ही होता है. भले ही आप तंबाकू (Tobacco) ना खाते हों लेकिन अक्सर स्मोकिंग करने वाले के बगल में रहते हैं तो इससे भी आपमें लंग कैंसर हो सकता है. इसलिए सिगरेट-तंबाकू से खुद को दूर रखें.

हेल्दी डाइट-
हाई कैलोरी वाले फूड, रिफाइंड शुगर और अनहेल्दी फैट लेने से बचें. प्रोसेस्ड मीट कम खाएं और अल्कोहल की मात्रा बहुत सीमित रखें. अपना वजन संतुलित रखें. अपनी डाइट में खूब सारे फल, सब्जियां और साबुत अनाज शामिल करें. प्लांट बेस्ड डाइट लेने वालों में कैंसर होने की संभावना बहुत कम होती है.

एक्टिव रहें-
हेल्दी वजन बनाए रखने वालो में प्रोस्टेट, फेफड़े, कोलन और किडनी जैसे कैंसर होने का खतरा कम होता है. इसके लिए खुद शारीरिक तौर पर फिट और एक्टिव रखें. एक्सपर्ट्स के अनुसार सप्ताह में कम से कम 150 मिनट तक एरोबिक एक्टिविटी करनी चाहिए. हर दिन कम से कम तक 30 मिनट तक कोई ना कोई एक्सरसाइज करें.

सूरज की तेज रोशनी से बचें-
स्किन कैंसर सबसे आम कैंसरों में से एक है. इससे बचने के लिए दोपहर की तेज धूप में ना जाएं. सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक की धूप से बचने की कोशिश करें. इस समय सूरज की किरणें सबसे तेज होती हैं. अगर बाहर जाना जरूरी है तो भी जितना हो सके छाया में रहें. सनग्लासेज और हैट लगाकर निकलें. स्किन को जितना हो सके ढक कर रखें और बिना सनस्क्रीन लगाए बाहर ना जाएं.

इन खतरनाक आदतों से रहें दूर-
कैंसर से बचाव के लिए खुद को कुछ खतरनाक आदतों से दूर रखें. जैसे असुरक्षित यौन संबंध बनाने से बचें. बहुत अधिक लोगों से फिजिकल इंटीमेसी ना रखें वरना इससे सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन होने का खतरा रहता है. HIV के मरीजों में गुदा, लिवर और लंग कैंसर ज्यादा होता है.


नियमित रूप से चेकअप कराएं-
कैंसर के लक्षणों की पहचान जितनी जल्दी हो जाए उतनी जल्दी इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है. इसके लिए समय-समय पर अपना मेडिकल चेकअप और कैंसर की स्क्रीनिंग कराते रहें. अपने डॉक्टर से संपर्क में रहें और उनसे कैंसर स्क्रीनिंग शेड्यूल की पूरी जानकारी लें.

नोट-
उपरोक्‍त दी गई जानकारी सामान्‍य सूचना के लिए हैं, हम इसकी सत्‍यता व सटीकता की जांच का दावा नही करते हैं. कोई भी सवाल या परेशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें.

Share:

गर्मी-चर्बी निकालने पर नहीं बल्कि भर्ती निकालने पर हो यूपी चुनाव - प्रियंका गांधी

Fri Feb 4 , 2022
नई दिल्ली । उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) को लेकर कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अपने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा है कि, यह चुनाव गर्मी या चर्बी निकालने की नहीं (Not on removing Heat-Fat), बल्कि भर्ती निकालने पर (On taking out Recruitment) होना चाहिए (Should be held) । […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved