img-fluid

आने वाले 23 दिन इन 5 राशि वालों के लिए रहेगा बेहद शुभ, मां लक्ष्‍मी का बरसेगा आर्शीवाद

February 04, 2022

नई दिल्ली. ज्योतिष (Astrology) में शुक्र को धन का कारण माना गया है. कुंडली में शुक्र के शुभ होने से धन की देवी मां लक्ष्मी की भी विशेष कृपा मिलती है. इस वक्त शुक्र देव धनु राशि(sagittarius) में मौजूद हैं और 24 दिनों तक इस स्थिति में रहेंगे. इसके बाद आगामी 27 फरवरी को शुक्र देव मकर राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को भौतिक सुख, वैवाहिक जीवन, सौन्दर्य, शोहरत और रोमांस (fame and romance) का कारक माना गया है. साथ ही यह वृषभ और तुला राशियों का स्वमी ग्रह है. जबकि मीन राशि में शुक्र उच्च का माना जाता है. ऐसे में जानते हैं कि आने वाले 24 दिनों तक किन राशियों पर मां लक्ष्मी(Maa Lakshmi) की विशेष कृपा करने वाली है.

मेष (Aries)
आने वाले 24 दिन मेष राशि वालों के लिए वरदान के समान होगा. इस दौरान कार्यक्षेत्र में जबरदस्त सफलता मिलेगी. साथ ही भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. सुख के साधनों में वृद्धि होगी. धन लाभ (money gain) के साथ-साथ आर्थिक पक्ष भी मजबूत होगा. शादीशुदा जिंदगी (married life) खुशहाल रहेगी.

वृषभ (Taurus)
आगामी 27 फरवरी तक धन प्राप्ति के कई योग बनेंगे. बिजनेस में आर्थिक स्थिति (economic condition) बेहतर रहेगी. कार्यों में सफलता मिलेगी. नौकरी में सैलरी बढ़ने का योग है. इसके अलावा कार्यस्थल पर आपके कार्यों की प्रशंसा होगी. सुख-समृद्धि के साथ-साथ सौभाग्य में भी वृद्धि होगी. साथ ही वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ खुशनुमा पल बिताएंगे.


कर्क (Cancer)
नौकरी और व्यापार में आर्थिक तरक्की का प्रबल बनेगा. इस दौरान आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. शुक्र देव (Venus god) की विशेष कृपा से दामपत्य जीवन में खुशियां आएगी. नौकरी की तलाश करने वालों को अच्छा अवसर प्राप्त होगा.

सिंह (Leo)
शुक्र देव की कृपा से सिंह राशि वालों की जिंदगी खुशहाल रहेगी. आने वाले 24 दिनों तक व्यापार में जबरदस्त लाभ मिलेगा. इसके अलावा नौकरी में प्रमोशन का योग बनेगा. आर्थिक प्रगति होगी. वैवाहिक जीवन का भरपूर आनंद मिलेगा. सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी.

धनु (Sagittarius)
आने वाले 24 दिनों तक आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. बिजनेस में धन लाभ का प्रबल योग है. इसके अलावा नौकरी में तरक्की होगी. छात्रों के लिए यह समय वरदान के समान साबित होगा. नए काम के लिए यह समय बेहद शुभ है. मैरिड लाइफ में खुशियां रहने वाली है.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। हम इनकी पुष्टि नहीं करते है। इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Share:

MSP पर विधानसभा चुनावों के बाद सरकार बनाएगी कमेटी, कृषि मंत्री तोमर ने राज्यसभा को बताया

Fri Feb 4 , 2022
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने विधानसभा चुनावों के बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कमेटी बनाने की घोषणा की है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को राज्यसभा को बताया कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद MSP पर एक समिति की घोषणा की जाएगी। उन्होंने यह दोहराया कि सरकार किसानों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved