जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्रातंर्गत बीते दिवस एक बेलगाम डम्पर से बाईक सवार 21 वर्षीय अमन मारवे नामक युवक की हुई मौत के बाद लोगों में भारी आक्रोश नजर आया। आज मृतक की शव यात्रा के दौरान लोगों का भारी हुजूम मेन रोड पर आ गया और शव रखकर प्रदर्शन करने लगा। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बेलगाम डम्पर अवैध परिवहन करते हुए दौड़ते है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती। वहीं केंट विधायक अशोक रोहाणी भी मौके पर पहुंचे और उन्होने पीडि़त परिवार को सांत्वना देते हुए लोगों को शांत कराया। इस दौरान जबलपुर मंडला मार्ग करीब एक से डेढ़ घंटे पूर्णत: जाम रहा।
उल्लेखनीय है कि 21 वर्षीय अमन मारवे गत् दिवस दोपहर में करीब 1.00 बजे अपनी मोटरसाइकिल से पिता को लेने जा रहा था। रास्ते में पिंक सिटी से कजरवारा रोड पर तेज रफ्तार हाइवा क्रमांक एमपी 04 एचई 7779 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अमन को टक्कर मार दी। जैसे अमन हाईवा के चक्के के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी हाईवा चालक चाबी लेकर वाहन मौके पर छोड़कर भाग गया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित भीड़ ने हाईवा में पथराव कर तोडफ़ोड़ कर दी थी। जिसकी सूचना पर गोरा बाजार एवं आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई कर शव को पीएम के लिये भिजवाया। आज शुक्रवार को जब मृतक की शव यात्रा घर से निकली तो पीडि़त परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था, वहीं स्थानीय लोगों में जमकर आक्रोश नजर आया। जिन्होने बीच सड़क शव रखकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक रोहाणी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी, इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved