नई दिल्ली। Realme GT 2 सीरीज़ और Realme Narzo 50 जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाएंगे, जिसकी जानकारी Realme के वाइस प्रेसिडेंट माधव सेठ ने अपने लेटेस्ट ‘ask me anything’ (AMA) सेशन के दौरान दी। रियलमी जीटी 2 सीरीज़ में Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं, जिन्हें पिछले महीने चीन में लॉन्च किया जा चुका है। हालांकि, रियलमी नार्ज़ो 50 अब-तक केवल खबरों का ही हिस्सा बना हुआ है। हालांकि, चीनी कंपनी Realme Narzo 50i और Realme Narzo 50A स्मार्टफोन को नवंबर में भारतीय बाजार में ला चुकी है।
Realme के वाइस प्रेसिडेंट माधव सेठ ने भारत में Realme GT 2 सीरीज के भारत लॉन्च को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुआ कहा, “रियलमी जीटी 2 सीरीज़ हमारे सबसे बहु प्रतीक्षित डिवाइस में से एक है। तो चिंता मत कीजिए दोस्तों लॉन्च काफी नज़दीक है।”
आपको बता दें, रियलमी जीटी 2 का भारतीय वेरिएंट पिछले महीने गूगल प्ले कंसोल पर दिखा था। कुछ हफ्तों पहले रियलमी जीटी 2 प्रो को कथित रूप से Bureau of Indian Standards (BIS) से सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ था।
Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro दोनों ही फोन चीन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो चुके हैं।
रियलमी जीटी 2 सीरीज़ लॉन्च के साथ माधव सेठ ने Realme Narzo 50 के भारत लॉन्च का भी इशारा दिया। बता दें, यह फोन अब-तक केवल सुर्खियों में ही बना हुआ था। पहले कहा जा रहा था कि इस फोन को नवंबर में Realme Narzo 50 Pro के साथ लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने इस तरह की कोई भी घोषणा फिलहाल नहीं की है।
माधव सेठ ने इस सेशन के दौरान यह भी जानकारी दी कि कंपनी Realme Buds Air 2 truly wireless stereo (TWS) के सक्सेसर के लॉन्च की भी तैयारी कर रही है, जिसे इसी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved