img-fluid

U19 World Cup: पहले शतक जड़ा फिर पांच विकेट भी झटके, पाकिस्तान के कप्तान ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

February 04, 2022

एंटीगुआ। अंडर-19 विश्वकप में पांचवें स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने कमाल का खेल दिखाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 365 रन बनाने के बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने श्रीलंका को 127 रन पर समेट दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने जीत के साथ अपना वर्ल्डकप का सफर खत्म किया।

इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान कासिम अकरम ने गेंद और बल्ले के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले बेहतरीन शतकीय पारी खेली और फिर पांच विकेट भी अपने नाम किए। इसके साथ ही उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। कासिम अकरम पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अंडर-19 विश्व कप में एक ही मैच में शतक लगाया और पांच विकेट भी झटके। उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी यह कारनामा नहीं कर पाया था।

[relpost[

कासिम का कमाल
इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहल गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही और 134 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। इसके बाद कप्तान कासिम क्रीज पर आए और 80 गेंदों में नाबाद 135 रन बनाए। उनकी इस पारी में 13 चौके और छह छक्के शामिल थे। कासिम के अलावा ओपनिंग बल्लेबाज हसीबुल्लाह खान ने 136 और मुहम्मद शहजाद ने 73 रन की पारी खेली। पहली पारी में पाकिस्तान ने तीन विकेट के नुकसान पर 365 रन बनाए। श्रीलंका के लिए पाथिराना को दो और रवीन डे सिल्वा को एक विकेट मिला।

366 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और पहला विकेट टीम का खाता खुलने से पहले ही गिर गया। 15 रन के स्कोर पर श्रीलंका के चार विकेट गिर चुके थे। इसके बाद यह टीम सम्मान के लिए खेलने लगी और 34.2 ओवर में 127 रन बनाकर आउट हो गई। श्रीलंका के शुरुआती पांच बल्लेबाज कासिम का शिकार बने। कासिम ने अपने 10 ओवरों में 37 रन देकर पांच विकेट लिए। वहीं बाकी चार गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला। एक श्रीलंकाई बल्लेबाज रन आउट हुआ और इसमें भी कासिम का योगदान था।

दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए श्रीलंका के आठ बल्लेबाज
एशिया कप में पाकिस्तान को हराने वाली श्रीलंकाई टीम वर्ल्डकप में पूरी तरह फ्लॉप रही। श्रीलंका के आठ बल्लेबाज इस मैच में दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। विनुजा रानपुल ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। वहीं कप्तान दुनिथ वेलाल्गे ने 40 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा सदिशा राजपक्षा ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। उन्होंने 16 रन की पारी खेली।

Share:

फिल्म ‘Prithviraj’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग, हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा ये सवाल

Fri Feb 4 , 2022
डेस्क। अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है। इस फिल्म पर करणी सेना ने रोक लगाने की मांग की है और इसके लिए करणी सेना द्वारा एक जनहित याचिका को दायर किया। इस दौरान उन्होंने मेकर्स पर हिंदी सम्राट पृथ्वीराज की गलत छवि पेश करने का आरोप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved