img-fluid

अमेरिका की चेतावनी: यूक्रेन पर हमला किया तो रूस को भोगना होगा अंजाम, चीन भी बचा नहीं सकेगा

February 04, 2022

वॉशिंगटन। यूक्रेन पर रूस के हमले की बढ़ती आशंका और उसके बाद नाटो व अमेरिका की रूस के खिलाफ साझा कार्रवाई का खतरा बढ़ता जा रहा है। अमेरिका ने एक बार फिर रूस को चेतावनी दी है कि उसने यूक्रेन पर धावा बोला तो उसकी भारी आर्थिक तबाही होगी। इससे बीजिंग व मॉस्को के दोस्ताना रिश्ते भी बचा नहीं सकेंगे।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने गुरुवार को रूस को नए सिरे से चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि इस हमले से रूस की पहले से बदहाल अर्थव्यवस्था और जर्जर हो जाएगी। प्राइस ने गुरुवार को कहा कि मास्को और बीजिंग के बीच घनिष्ठ संबंध यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के अंजाम की भरपाई नहीं कर पाएंगे और रूस की अर्थव्यवस्था को और अधिक जर्जर कर देंगे।


खास ‘टूल’ का करेंगे इस्तेमाल
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता प्राइस ने एक बयान में कहा कि यदि यूक्रेन संकट को लेकर अमेरिकी निर्यात पाबंदियों का यदि चीनी व दूसरी विदेशी कंपनियों ने उल्लंघन किया तो हम खास ‘टूल’ का इस्तेमाल करेंगे। प्राइस का यह बयान यूक्रेन संकट को लेकर गुरुवार को बीजिंग में रूस व चीन के विदेश मंत्रालय की एक मीटिंग के बाद आया। इस बैठक में रूस व चीन ने यूक्रेन संकट को लेकर आपसी समन्वय की रणनीति तैयार की।

प्राइस ने उक्त चेतावनी यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद रूस पर लगाई जाने वाली आर्थिक व वित्तीय पाबंदियों की ओर इशारा करते हुए दी। उन्होंने कहा कि यदि रूस सोच रहा है कि वह चीन के साथ दोस्ताना रिश्तों के चलते इन पाबंदियों की भरपाई कर लेगा तो ऐसा नहीं हो पाएगा। असल में रूसी अर्थव्यवस्था और तबाह हो जाएगी।

प्राइस ने कहा कि यदि आप पश्चिमी देशों के साथ कारोबार की अपनी क्षमता से वंचित हो जाते हो, यूरोप व अमेरिका से आयात नहीं कर पाते हो तो निश्चित रूप से आप अपनी उत्पादक व नवीन उत्पाद तैयार करने की क्षमता को दोयम दर्जे की कर रहे हो। प्राइस ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन व चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने यूक्रेन पर रूसी हमले से उत्पन्न होने वाली स्थिति को लेकर पिछले सप्ताह विस्तार से चर्चा की थी।

Share:

U19 World Cup: पहले शतक जड़ा फिर पांच विकेट भी झटके, पाकिस्तान के कप्तान ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Fri Feb 4 , 2022
एंटीगुआ। अंडर-19 विश्वकप में पांचवें स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने कमाल का खेल दिखाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 365 रन बनाने के बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने श्रीलंका को 127 रन पर समेट दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने जीत के साथ अपना वर्ल्डकप का सफर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved