भोपाल। केंद्र सरकार ने मप्र सरकार के प्रस्ताव पर होशंगाबाद जिले का नाम बदलकर नर्मदापुरम करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब नर्मदा जयंती से होशंगाबद जिले का नया नाम नर्मदापुरम हो जाएगा। साथ ही राष्ट्र कवि माखनलाल चतुर्वेदी के जन्म स्थल बाबई का नाम भी माखन नगर हो जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार माना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘जिस पथ जावें वीर अनेकÓ के कालजयी रचयिता दादा माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली बाबई का नाम बदल कर माखन नगर करने के आग्रह को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है।
बाबई के नागरिकों के आग्रह को स्वीकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आत्मीय आभार। चौहान ने कहा कि भारतीय काव्य के प्रख्यात छायावादी रचनाकार एवं विराट व्यक्तित्व दादा माखनलाल को नमन स्वरूप बाबई अब माखन नगर के नाम से जाना जायेगा। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को सम्मानित करने का यह एक विनम्र प्रयास है। चौहान ने कहा कि इसके साथ ही होशंगाबाद जिले का नाम नर्मदापुरम करने के आग्रह को भी केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति दी गई है। नर्मदा जयंती के पावन अवसर से यह व्यवस्था लागू होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved