• img-fluid

    Astrology: आज से हो रहा है बड़ा बदलाव, इन 4 राशि वालों पर होगा सबसे ज्‍यादा असर, जानें कैसे

  • February 04, 2022

    नई दिल्‍ली। आज यानी 4 फरवरी से बुद्धि, कारोबार के कारक ग्रह (planet of intelligence, business) बुध (Mercury) मार्गी हो रहे हैं. इसका सीधा असर लोगों की संवाद, तर्क, बुद्धि और धन पर होगा। ज्‍योतिष शास्‍त्र (Astrology) के अनुसार बुध की बदली चाल (Changed movement of Mercury) 4 राशि वालों पर सबसे ज्‍यादा असर (biggest impact on 4 zodiac signs) डालेगी. ये असर शुभ और अशुभ दोनों होंगे. दरअसल, बुध की सीधी चाल 3 राशि वालों के लिए बहुत शुभ और 1 राशि के जातकों को अशुभ फल देने वाली है. जानते हैं 4 फरवरी की सुबह 09:16 बजे से मकर राशि में मार्गी हो रहे बुध इन 4 राशि वालों की जिंदगी में क्‍या बड़े बदलाव ला रहे हैं।


    इन राशि वालों के लिए बेहद शुभ
    मेष राशि (Aries): मेष राशि के जातकों के लिए बुध की सीधी चाल बहुत शुभ साबित होगी. उनके करियर में जबरदस्‍त तरक्‍की होगी. कामयाबी का ग्राफ ऊपर की ओर बढ़ता ही जाएगा. नए ऑफर मिलेंगे, कामों की तारीफ होगी. आय बढ़ेगी. कुल मिलाकर समय बहुत अच्‍छा रहेगा. रोजाना 41 बार ऊं नमो नारायण मंत्र का जाप सफलता को दोगुना कर देगा।

    वृषभ राशि (Taurus): मार्गी बुध वृषभ राशि के जातकों के लिए भी बहुत शुभ रहेंगे. अब तक रुके हुए काम बनने लगेंगे. पुराना रुका हुआ पैसा मिल सकता है. खासतौर पर कारोबारियों को बहुत लाभ होगा. बिजनेस बढ़ेगा. विदेशों से लाभ होगा. रोजाना 32 बार ऊं ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः मंत्र का जाप करें।

    मकर राशि (Capricorn): बुध की सीधी चाल स्थिति मकर राशि वालों के लिए शुभ साबित होगी क्‍योंकि बुध इसी राशि में वक्री थे और अब मार्गी हो रहे हैं. करियर में आ रही मुश्किलें खत्‍म होंगी. सफलताएं मिलने लगेंगी. धन लाभ होगा. विदेश यात्रा हो सकती है. नारायणीयम् का पाठ करने से लाभ होगा।

    इस राशि वालों को होगा नुकसान
    धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि के लोगों के लिए बुध का यह गोचर अशुभ है. उन्‍हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. इसके पीछे वजह ज्‍यादा खर्चे या कहीं पैसे का फंसना हो सकती हैं. संभलकर चलें. करियर के लिए भी यह समय कुछ खास अच्‍छा नहीं रहेगा. आंखों का ध्‍यान रखें. रोज सुबह 108 बार ऊं नमो नारायण मंत्र का जाप करने से लाभ होगा।

    Share:

    पेगासस विवाद: सरकार पर जासूसी का आरोप लगाकर भाग रहा विपक्ष? पैनल को जांच के लिए मिले सिर्फ 2 फोन

    Fri Feb 4 , 2022
    नई दिल्ली। विपक्ष (Opposition) लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) पर इजरायली स्पाइवेयर पेगासस (israeli spyware pegasus) का उपयोग कर नेताओं और पत्रकारों की जासूसी करने का आरोप तो लगा रहा है, लेकिन जांच में शामिल होने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा गठित तीन सदस्यीय पैनल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved