नई दिल्ली। इस समय खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup) के दूसरे सेमीफाइनल (semi-finals) में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (India beat Australia) को 96 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। खिताबी मुकाबले में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। भारत ने पहले खेलते हुए कप्तान यश ढुल के शतक की मदद से पांच विकेट खोकर 290 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 42वें ओवर में ही 194 पर सिमट गई।
भारत ने 37 के स्कोर तक टीम ने अंगक्रिश रघुवंशी (6) और हरनूर सिंह (16) के विकेट खो दिए। वहीं कप्तान यश ढुल ने शानदार शतक लगाया जबकि उपकप्तान शेख राशीद (94) शतक से चूक गए। अंत में दिनेश बाना (चार गेंद, 20* रन) ने उपयोगी योगदान देकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया से लेकलन शॉ ने अर्धशतक (51) लगाया लेकिन टीम ने नियमित अंतराल में विकेट खोए। भारत से विकी ओस्तवाल ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।
भारत ने आठवीं बार अंडर-19 विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया है। इतिहस में भारत सबसे सफल टीम रही है, जिसने 2000, 2008, 2012 और 2018 में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीता है। इसके अलावा भारत 2006, 2016 और 2020 में उपविजेता भी रहा है। सलामी बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तान यश ढुल ने मोर्चा संभाला और संभलकर बल्लेबाजी की।
शुरुआत में धीमी रन गति से खेलने वाले ढुल ने 106 गेंदों में अपना शतक पूरा लिया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ढुल तीसरे विकेट के रूप में 241 के स्कोर पर आउट हुए। भारतीय कप्तान ने 110 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 110 रनों की शानदार पारी खेली।
यश ढुल अंडर-19 विश्व कप में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने हैं। इससे पहले विराट कोहली (100 बनाम वेस्टइंडीज, 2008) और उन्मुक्त चंद (111* बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2012) कप्तानी में शतक लगा चुके।
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए राशीद ने अच्छी बल्लेबाजी की और आकर्षक शॉट लगाए। उन्होंने कप्तान ढुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी करके टीम का स्कोर 250 के करीब पहुंचाया। अंतिम ओवरों में रन गति बढ़ाने के प्रयास में राशीद 108 गेंदों में 94 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। वह 241 के स्कोर पर ही आउट हुए।
बाएं हाथ के स्पिनर ओस्तवाल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 10 ओवरों में 42 रन देकर तीन विकेट लिए। रवि कुमार (2/37) और निशांत सिंधु (2/25) ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा कौशल ताम्बें और रघुवंशी के हिस्से में एक-एक विकेट आए। वहीं राज बावा और हैंगरगेकर कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। भारत ने मुकाबले में अपने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और कंगारू टीम को जल्दी समेट दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved