img-fluid

अब मिलेगा LPG गैस सिलेंडर फ्री में, इस प्रकार करें बुकिंग

February 03, 2022

नई दिल्ली। LPG ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बढ़ती महंगाई के बीच अब आप बिल्कुल मुफ्त में LPG गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं। यह मौका पेटीएम (Paytm) दे रहा है। दरअसल, पेटीएम (Paytm) ने आज गुरुवार को एक शानदार ऑफर की घोषणा की है, इस ऑफर के तहत अगर आप पेटीएम के जरिये एलपीजी गैस सिलेंडर (lpg gas cylinder) बुक करते हैं तो आपको फ्लैट कैशबैक (Cashback offer) समेत कई सुविधाएं मिलेंगी। जानते है की इस खास ऑफर का फायदा आप कैसे उठा सकते हैं।

पेटीएम की तरफ से गैस बुकिंग का यह ऑफर मिल रहा है। ग्राहक Paytm से गैस बुक करके एक गैस सिलेंडर एकदम मुफ्त पा सकते हैं। Paytm ने एलपीजी सिलेंडर बुक करने वाले नए यूजर्स के लिए ये एक्साइटिंग ऑफर (Exciting offer) पेश किया है। पेटीएम के इस नए ऑफर के तहत, नए यूजर्स को पहली बुकिंग पर 30 रुपये का फ्लैट कैशबैक मिल सकता है। पेटीएम ऐप पर भुगतान पूरा करते समय उन्हें केवल प्रोमोकोड “FIRSTCYLINDER” यूज करना होगा।


यह कैशबैक ऑफर तीनों प्रमुख एलपीजी कंपनियों की सिलेंडर इंडेन, एचपी गैस और भारत गैस की बुकिंग पर लागू है। यूजर्स के पास पेटीएम पोस्टपेड नामक ‘पेटीएम नाउ पे लेटर’ प्रोग्राम में नामांकन करके सिलेंडर बुकिंग के लिए अगले महीने भुगतान (pay next month) करने का विकल्प भी होगा। इसके अलावा, मौजूदा पेटीएम यूजर्स को सिलेंडर फ्री में पाने का मौका भी मिल रहा है। इसके लिए पेटीएम ऐप पर भुगतान प्रक्रिया को पूरा करने से पहले ग्राहक को केवल कूपन कोड ‘FREEGAS’ (फ्रीगैस) का यूज करना होगा। पेटीएम यूजर्स अपने गैस सिलेंडर की डिलीवरी को भी ट्रैक कर सकते हैं।

ग्राहक को कैशबैक की सुविधा का लाभ उठाने के लिए Paytm एप में Recharge And Pay Bills सेक्शन में जाकर Book a Cylider के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यह सेक्शन खोलते ही आपको अपनी रसोई गैस कनेक्शन से जुड़ी जानकारी यहां पर भरनी होगी। सारी जानकारी भरने के बाद जब आप पेमेंट सेक्शन की तरफ बढ़ने लगेंगे। तभी आपको नीचे एक ‘Apply Promo Code’ का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करके आपको यहां पर ‘FREEGAS’ कोड डालना होगा। कोड डालते ही ‘Code applied Successfully’ लिखकर आ जाएगा। अब जैसे ही आप पेमेंट करंगे, पेमेंट सफल होते ही आपको एक स्क्रैच कार्ड मिल जाएगा। इसको स्क्रैच करते ही आप अपनी कैशबैक की राशि को देख पाएंगे।

Share:

पैसे के लेनदेन पर युवक की हत्या, रोड़ किनारे मिला शव

Thu Feb 3 , 2022
राजगढ़। जिले के लीमा चौहान थाना क्षेत्र (Lima Chauhan police station area of ​​the district) से पैसे के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या (murder of young man) करने का मामला सामने आया है। युवक का शव गुरुवार को राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चाटूखेड़ा रोड़ से बरामद किया गया।पुलिस ने मामले में पाड़ल्यामाता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved