इंदौर। वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन (district administration) द्वारा कड़ा रुख अख्तियार किया जा रहा है। जहां बच्चों के वैक्सीनेशन (vaccination) को लेकर कई स्कूलों को सील किया गया, वहीं अब मदरसों की भी जांच- पड़ताल की जा रही है। प्रशासनिक अफसरों (administrative officers) ने कंपेल और खुडै़ल क्षेत्र के 3 मदरसों की जांच कर वहां के प्रमुखों को हिदायत दी कि जल्द से जल्द सभी बच्चों को वैक्सीन (vaccine for children) लगवाएं, वरना ताला लगा देंगे।
तहसीलदार पल्लवी पुराणिक (Tehsildar Pallavi Puranik) के नेतृत्व में टीम ग्राम काजी पलासिया, बावलिया और ग्राम देहली (Palasia, Bavaliya and Village Dehli) के मदरसों में पहुंची। जांच में काजी पलासिया और बावलिया के मदरसे बंद मिले, वहीं देहली का मदरसा खुला भी मिला तो वहां सभी बच्चों को टीका लगना नहीं मिला। तहसीलदार (Tehsildar) ने तीनों मदरसों के संचालकों को चेतावनी दी कि जल्द से जल्द सभी बच्चों को टीका लगवाएं।
शहर के साथ गांव में भी पहुंचा दल
प्रशासनिक अधिकारियों का दल शहर के साथ महू, सांवेर, देपालपुर एवं हातोद क्षेत्र के उन मदरसों की भी जांच करने पहुंचा, जहां बच्चों को वैक्सीन नहीं लगाई गई। उन मदरसों के प्रमुखों को हिदायत दी गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved