img-fluid

पीएम मोदी की नीतियों के राहुल गांधी के बयान पर अमेरिका ने दी प्रतिक्रिया, कहा-हम नहीं है सहमत

February 03, 2022

वॉशिंगटन। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) के पीएम मोदी सरकार (PM Modi government) की अप्रभावी नीतियों (ineffective policies) की वजह से चीन (China) और पाकिस्‍तान (Pakistan)बीच रिश्‍ते मजबूत होने के बयान पर अमे‍रिका के विदेश मंत्रलालय (US State Department) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता नेड प्राइस (US State Department Spokesperson Ned Price) ने कहा कि मैं इसे पाकिस्‍तानियों और चीन (China) के ऊपर छोड़ता हूं कि वे अपने रिश्‍ते के बारे में बोलें लेकिन मैं इस बयान को निश्चित रूप से बढ़ावा नहीं देता हूं।



नेड प्राइस ने कहा कि पाकिस्‍तान अमेरिका का एक रणनीतिक सहयोगी देश है। हमारा पाकिस्‍तान की सरकार के साथ महत्‍वपूर्ण रिश्‍ता है। यह एक ऐसा रिश्‍ता है जिसे हम विभिन्‍न मोर्चों पर तवज्‍जो देते हैं। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी बुधवार को लोकसभा में मोदी सरकार पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने चीन को लेकर सरकार को आगाह भी कर गए। उन्होंने कहा कि सरकार ने विदेश नीति में बड़ी गलतियां की हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि चीन की तरफ देखिए, वह कैसे हथियार खरीद रहा है। हमें खुद का बचाव करने की जरूरत है। राहुल ने आगे कहा कि यह देश के लिए महत्वपूर्ण है कि आप हमें सुनिए। आप सोच रहे होंगे पर हम नहीं समझ रहे हैं लेकिन हम जानते हैं। हमें सुनिए और इसका इस्तेमाल कीजिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर कुछ भी होता है तो आप उसके लिए जिम्मेदार होंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि आज केंद्र की नीति की वजह से पाक और चीन साथ आए। आज सरकार की विदेश नीति पूरी तरह से फेल हुई है। लोकसभा में बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में बेरोजगारी के बारे में एक शब्द नहीं था। राहुल गांधी ने कहा कि स्टार्ट अप इंडिया और मेड इंडिया से कुछ नहीं होगा। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने असंगठित क्षेत्र को बर्बाद कर दिया।

Share:

IPL 2022 Mega Auction से पहले ही करोड़पति बने ये प्लेयर्स, टीम इंडिया के लिए नहीं खेला 1 भी मैच

Thu Feb 3 , 2022
नई दिल्ली। आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 590 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इन प्लेयर्स को खरीदने के लिए सभी टीमें जंग करती हुई दिखाई देंगी। आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. इस लीग में सभी क्रिकेटर्स का खेलने का सपना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved