img-fluid

फूड डिलीवरी बॉय बना देवदूत, इस तरह बचा ली रिटायर्ड कर्नल की जान

February 02, 2022

नई दिल्ली। आज का समाज पूरी तरह से बदल गया है, लेकिन इसी समाज में कुछ ऐसे भी चेहरे मौजूद हैं, जो वक्त-वक्त बदलते हुए समाज तो आईना दिखाने का काम करते हैं। भागदौड़ भरी जिंदगी में आज लोगों के पास दूसरों की मदद करने का वक्त नहीं है, या यूं कहे कि इच्छाशक्ति ही नहीं रही, लेकिन जीवन बचाने वाले से बड़ा इस दुनिया में कोई नहीं है। इंस्‍टाग्राम (Instagram) पर एक ऐसी ही इमोशनल कहानी फूड डिलीवरी ऐप Swiggy ने शेयर की है। जहां Swiggy डिलीवरी बॉय मृणाल किरदत (Mrunal Kirdat) ने एक रिटायर्ड कर्नल मन मोहन मलिक (Retired Colonel Man Mohan Malik) की जान बचा दी।

सोमवार को ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप स्विगी (Swiggy) के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने एक कहानी शेयर की, जिसमें बताया गया कि कैसे एक डिलीवरी बॉय (delivery boy) ने एक आदमी की जान बचाई। मृणाल किरदत (Mrinal Kirdat) नाम के युवक ने मन मोहन मलिक (Man Mohan Malik) नाम के एक रिटायर्ड कर्नल की मदद करने के लिए अपनी जॉब से परे जाकर उनकी जिंदगी बचाई। इस डिलीवरी बॉय ने मन मोहन मलिक को समय से अस्‍पताल पहुंचवा दिया और उनकी जिंदगी बचा दी। सोशल मीडिया पर ये स्‍टोरी वायरल है, वहीं कई लोग दिल खोलकर मृणाल की तारीफ कर रहे हैं। अब अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज होने के बाद मन मोहन मलिक ने भी डिलीवरी बॉय की जमकर तारीफ की है।


दरअसल- पिछले साल 25 दिसंबर को रिटायर्ड कर्नल मन मोहन मालिक (Retired Colonel Man Mohan Malik) की तबीयत बहुत ज्‍यादा खराब हो गई थी। इसके बाद उन्‍हें इलाज के लिए उनका बेटा मुंबई के लीलावती अस्‍पताल ले जा रहा था। रास्‍ते में बहुत ज्‍यादा जाम लगा हुआ था। ऐसे में वह कार में फंसे हुए थे, वहां से निकलना पिता-पुत्र के लिए मुश्किल था। इसके बाद मन मोहन के बेटे ने कुछ दोपहिया चालकों से मदद का अनुरोध किया कि वह आगे से कुछ वाहन हटवा दें ताकि वह अस्‍पताल (Hospital) जल्‍द पहुंच सकें। लेकिन कोई नहीं रुका। किसी ने भी मदद नहीं की।

तभी वहां मौके पर मृणाल पहुंच गए और उनको जल्‍द से जल्‍द अस्‍पताल (Hospital) ले जाने की कोशिश में जुट गए। मृणाल ने ट्रैफिक (traffic) में फंसे दूसरे लोगों से को भी उनके लिए रास्‍ता देने के लिए निवेदन किया। इस दौरान मृणाल कुछ लोगों पर चिल्‍लाए भी जो लोग अपनी गाड़ी नहीं हटा रहे थे। लेकिन, उन्‍होंने उन्‍होंने रिटायर्ड कर्नल की कार के लिए रास्‍ता खुलवा दिया। इस तरह वह अस्‍पताल पहुंच गए। कई सप्‍ताह तक अस्‍पताल में रहने के बाद अब रिटायर्ड कर्नल मन मोहन मलिक ठीक हैं। उन्‍होंने भी मृणाल समेत कई दूसरे ‘अनसंग डिलीवरी हीरोज’ की तारीफ की है। Swiggy ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर ये वायरल स्‍टोरी शेयर की है। ये स्‍टोरी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Share:

यूपी चुनाव में 615 में से 156 प्रत्याशियों पर दर्ज है आपराधिक मामले, ADR की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

Wed Feb 2 , 2022
लखनऊ। उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Election Watch Association for Democratic Reforms) ने विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों पर दर्ज मामलों की जानकारी दी। लखनऊ (Lucknow) में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) के दौरान बताया गया कि पहले चरण के लिए 623 में से 615 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved