मुरैना। मुरैना (Morena) के नवागंतुक पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी (Superintendent of Police Ashutosh Bagri) के पदभार ग्रहण करते ही शहर से लेकर गांव तक की पुलिस सडक़ों पर दिखाई देने लगी है। गली मोहल्लों में भ्रमण करती हुई यह पुलिस आम जनता को विश्वास दिला रही है कि उनकी सुरक्षा का जिम्मा पुलिस बखूबी से निभाने को तत्पर है। यह बदलाव बीती शाम पुलिस अधीक्षक के मुरैना जिला मुख्यालय पर पैदल भ्रमण करने के बाद दिखाई दिया है। आज पुलिस ने कन्ट्रोल रूम के फोन नम्बर 7049101040 को अवैध शराब की सूचना के लिये प्रसारित कर दिया है।
अपराध रोकने के लिये अपराधियों को यह संदेश दिया गया है कि जिले में पुलिस सडक़ों पर है। वहीं आमजनता को यह विश्वास दिलाने का प्रयास किया गया है। कि उन्हें डरने की जरूरत नहीें है। मुरैना पुलिस अधीक्षक का पद भार ग्रहण करने के बाद बीती शाम पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी दल बल सहित शहर की सड़कों पर भ्रमण के लिये निकले। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये दुकानदारों को जहॉ समझाइस दी, वहीं ठेले, खौमचे वालो व छोटे दुकानदारों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं से भी अवगत हुये। मुरैना शहर में उन्होने यह संदेश दिया है कि अपराधियों में कानून का खौफ बनाया जायेगा। पुलिस का कार्य जनहित की सुरक्षा है। उन्होने अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के लिये आमजनता से सहयोग की अपील की है। बीते कुछ समय में जिन स्थानों व प्रतिष्ठानों पर अपराधिक घटनायें हुई थी। वहॉ भी पुलिस अधीक्षक ने पहुॅचकर पीड़ितों को सुरक्षा का भरोषा दिलाया। पुलिस अधीक्षक के सडक़ों पर निकलते ही आज सुबह जिले के कई शहरी व ग्रामीण थाना क्षेत्र की पुलिस सडक़ों पर दिखाई दी। पुलिस ने लोगों से संवाद बनाकर सलाह मशबरा भी लिया। पहाडग़ढ़ थाना पुलिस ने कस्बे में बाइक रैली निकालकर संदेश देने का कार्य किया है। अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को कार्यवाही के निर्देश देते हुये कहा है कि किसी भी कीमत पर अवैध शराब उनके संबंधित क्षेत्र में नहीं मिलनी चाहिए। इसमें आम जनता से सहयोग की अपील की है। सूचना मिलने पर पुलिस कन्ट्रोल रूम के सार्वजनिक दूरभाष 7049101040 पर अवगत करायें। अवैध शराब की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रहेगा।