नई दिल्ली. लग्जरी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple जल्द ही भारत (India) में नया iPhone SE लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड इस अफोर्डेबल iPhone के साथ कुछ अन्य प्रोडक्ट भी लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके साथ ही कंपनी दो नए iPad मॉडल भी लॉन्च कर सकती है.
टेस्टिंग के लिए कंपनी ने दो iPad और iPhone SE के नए मॉडल को भारत में इंपोर्ट करा लिया है. यानी Apple अपकमिंग इवेंट में तीन प्रोडक्ट्स iPhone SE 3, iPad Air और एक बजट iPad लॉन्च कर सकती है.
कितनी होगी iPhone SE 3 की कीमत
पिछले कुछ वक्त से रिपोर्ट्स आ रही थी कि Apple मार्च और अप्रैल में iPhone SE 3 लॉन्च कर सकता है. अपकमिंग iPhone को टेस्टिंग के लिए भारत में इंपोर्ट किया गया है. इस डिवाइस का मॉडल नंबर A2595, A2783 और A2784 है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे 300 डॉलर (लगभग 23 हजार रुपये) की कीमत पर लॉन्च कर सकती है. हालांकि, हैंडसेट का मार्केटिंग नेम कन्फर्म नहीं हुआ है.
क्या होंगे फीचर्स
पिछली लीक रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone SE 3 में हमें iPhone SE 2 जैसा ही डिजाइन देखने को मिलेगा. इसमें 4.7-inch की डिस्प्ले, थिक बेजल और एक टच आईडी सेंसर मिल सकते हैं.
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस फोन का डिजाइन iPhone XR जैसा होगा, जिसमें हमें बड़ी नॉच मिलेगी. यह फोन A14 Bionic या फिर नया A15 Bionic चिपसेट के साथ आ सकता है. कंपनी इसमें 5G का सपोर्ट भी दे सकती है.
iPads की कीमत भी हुई लीक
91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नए अफोर्डेबल iPhone के साथ कंपनी दो नए iPad भी लॉन्च कर सकती है. इसमें से एक iPad को A2588 और A2589 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है, जो iPad Air के नाम से लॉन्च हो सकता है. इसकी कीमत 500 डॉलर से 700 डॉलर के बीच (लगभग 37,500 से 52,300 रुपये) हो सकती है. वहीं कंपनी एक सस्ता iPad भी लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत 300 डॉलर (लगभग 22,500 रुपये) होगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved