• img-fluid

    सरवटे से चलेंगी उपनगरीय और सिटी बसें विरोध में बस ऑपरेटरों की आज बड़ी बैठक

  • February 02, 2022

    इंदौर। सरवटे बस स्टैंड (Sarwate Bus Stand) शुरू होने के बाद यहां से उपनगरीय और सिटी बसों (suburban and city buses) को चलाने की सुगबुगाहट के चलते लंबी दूरी की बसों को यहां से बंद किया जा रहा है। इन बसों को नायता मुंडला (Nayta Mundla) में बनाए जा रहे बस स्टैंड से चलाने की योजना है। उसके पहले ही बस ऑपरेटर इस आदेश के विरोध में लामबंद हो गए हैं और आज एक बड़ी बैठक कर विरोध की रणनीति बनाने जा रहे हैं। बस ऑपरेटरों का कहना है कि बड़े-बड़े शहरों में लोगों की सुविधा के लिए बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन (Bus Stand and Railway Station) पास-पास रहते हैं, इसलिए यहां से बसों को चलाने की अनुमति देना चाहिए। निगमायुक्त का आदेश- अब पहले से यहां चलने वाली बसों को घुसने नहीं देंगे

    सरवटे बस स्टैंड की शुरुआत जल्द ही होने जा रही है। बस स्टैंड बंद होने के पहले रतलाम और होशंगाबाद (Ratlam and Hoshangabad) की ओर जाने वाली बसों को छोडक़र सभी बसें यहीं से संचालित की जाती थीं। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने आदेश दिए हैं कि लंबी दूरी की बसों को यहां से न चलाकर नायता मुंडला में बन रहे बस स्टैंड से संचालित किया जाएगा। इन बसों को अब सरवटे बस स्टैंड में नहीं घुसने दिया जाएगा। ऐसे में बाहर से आने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन भी दूर पड़ेगा। निजी बस ऑपरेटरों की गुहार- रेलवे और बस स्टैंड पास


    पास, फिर यहांं क्यों नहीं?
    आदेश के विरोध में बस ऑपरेटर एकजुट (operator unite) हो रहे हैं। बस ऑपरेटर एसोएिसशन के सुशील अरोरा (Sushil Arora) का कहना है कि यहां से लंबी दूरी की बसें हटाई जाती हैं तो यात्रियों को असुविधा होगी और उन्हें शहर से दूर बस स्टैंड पर जाना होगा। यहां निमाड़ से बड़ी संख्या में यात्री आते हैं और ट्रेन पकड़ते हैं। ऐसे में उन्हें भी परेशानी होगी। बस ऑपरेटरों का कहना हैकि बड़े शहरों में बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पास-पास होते हैं, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो।

    पहले इन रूटों की बसें संचालित होती थीं
    सरवटे बस स्टैंड से भोपाल मार्ग (Bhopal Marg) के साथ-साथ खंडवा, बड़वानी, सेंधवा, शाजापुर-ब्यावरा, रीवा-सतना रूट की साढ़े चार सौ बसें चलती थीं। इसके साथ ही महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश राज्यों की इंटरस्टेट बसें भी यहीं से संचालित की जाती थीं।

    दुकानदारों को भी रोजी-रोटी का संकट
    सरवटे बस स्टैंड के आसपास भोजनालय और नाश्ते की दुकानें हैं। यहां से सिटी बसें और उपनगरीय बसें संचालित (suburban buses operated) होने के बाद ज्यादा ग्राहकी नहीं होगी। वहीं यहां संचालित होटलों और लॉज पर भी असर होगा, क्योंकि यात्री यहां नहीं आएगा तो ठहरेगा भी नहीं।

    Share:

    अब रतलाम में भी बनेगा नया औद्योगिक क्षेत्र

    Wed Feb 2 , 2022
    औद्योगिक विकास निगम टेक्सटाइल्स पार्क तथा लॉजिस्टिक हब बनाएगा इंदौर। औद्योगिक विकास निगम (industrial development corporation) अब इंदौर, पीथमपुर, धार, देवास, झाबुआ, उज्जैन, खण्डवा, बुरहानपुर, नीमच, मंदसौर के बाद रतलाम में भी 1800 हेक्टेयर में नया बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बनाने जा रहा है। इस नए औद्योगिक क्षेत्र में इंडस्ट्रियल पार्क , टेक्सटाइल्स पार्क के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved