img-fluid

राहुल बहस करेंगे बजट पर, वित्त मंत्री ने कहा -पहले समझ तो लें

February 02, 2022

नई दिल्ली।   संसद (Parliament) में कल पेश हुए बजट (Budget) पर बहस की श्ुारुआत विपक्ष की ओर से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) करेंगे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कल ही ट्वीट कर बजट को जीरो-सम बजट कहा था, जिस पर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि कांग्रेस (Congress) नेता को पहले बजट को समझना चाहिए।


बजट पर दोनों सदनों में बहस के लिए 12 घंटे का समय दिया गया है। इस समय में से विपक्षी दल कांग्रेस (Congress)  को एक घंटे का समय आवंटित किया गया है, जिस पर कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चर्चा में भाग लेंगे। इससे पहले तल संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा बजट पेश किए जाने के तुरंत बाद राहुल गांधी ने ट्विटर पर केंद्र के बजट को ‘जीरो-सम बजट’ कहा। राहुल गांधी के ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस नेता को पहले बजट को ‘समझना’ चाहिए। वित्त मंत्री (Finance Minister) ने कहा कि वह ‘आलोचना’ का सामना करने के लिए तैयार हैं, लेकिन किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा ऐसे बयान नहीं देने चाहिए जो सिर्फ ट्विटर (Twitter) पर पोस्ट करने के लिए हों, खासकर किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा, जिसने अपना होमवर्क (Homework) सही से नहीं किया हो। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर 12 घंटे चर्चा होगी। इस दौरान विपक्ष द्वारा की गई बहस का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 8 फरवरी को दे सकते हैं। इससे पहले भाजपा (BJP) के हरीश द्विवेदी लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे।

Share:

जा रहे थे दुबई, घर में कैद होना पड़ा, चार यात्री मिले कोरोना पॉजिटिव, 25 की रिपोर्ट आना बाकी

Wed Feb 2 , 2022
इंदौर।  इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल ( Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर आज सुबह इंदौर से दुबई (Dubai) जाने वाली फ्लाइट (Flight) से जाने के लिए पहुंचे यात्रियों (Passengers) में से 4 यात्री कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इनमें इंदौर सहित दूसरे शहरों के लोग भी शामिल हैं। यात्रियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved