img-fluid

फैशन डिजाइनर ने बॉथरूम में लगाई फांसी

February 02, 2022

विदेश से लौटे थे पिता… बेटी ने दे दी जान
इंदौर।  भंवरकुआं क्षेत्र (Bhanwarkuan area) में रहने वाली 26 साल की एक फैशन डिजाइनर ( Fashion Designer) ने फांसी (Hanging) लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या (Suicide) का कारण अभी साफ नहीं हुआ है।


थाना प्रभारी संतोष दूधी (Santosh Dudhi) ने बताया कि दुर्गेशनंदनी पिता रमेश सोलंकी ने घर के बॉथरूम (Bathroom) में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। इससे पहले उसने पापा को कहा कि वह नहाने जा रही है, उसे डिस्टर्ब न करें। काफी देर तक वह बॉथरूम से बाहर नहीं आई तो परिजन को चिंता हुई और उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दुर्गेशनंदनी (Durgeshnandani) दरवाजा नहीं खोल रही थी। इस पर परिजन ने दरवाजा तोड़ा और अंदर देखा तो वह फंदे पर झूल रही थी। उसे निजी अस्पताल (Private Hospital) ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। अभी न तो परिजन न ही पुलिस बता पा रही है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। युवती (Girl) के पिता विदेश में नौकरी करते हैं। मां की तबीयत खराब होने के चलते वह भी घर आए हुए थे। दो दिन पहले युवती के मौसाजी भी घर आए थे, तब उसे किसी तरह की परेशानी नहीं दिखी, लेकिन एकाएक उसने यह कदम उठा लिया तो परिजन भी सकते में हैं। फिलहाल पता लगाया जा रहा है कि युवती ने आत्महत्या से पहले कोई सुसाइड नोट (Suicide Note) तो नहीं लिखा था।

Share:

Digital India: डिजिटल बजट में डिजिटलीकरण पर सरकार का जोर, डाकघर समेत यहां दिखेगा बदलाव

Wed Feb 2 , 2022
नई दिल्ली। मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट 2022 पेश किया। पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के रूप में सीतारमण के चौथे बजट में डिजिटलीकरण पर जोर रहा। उन्होंने डिजिटल इंडिया की पहल को आगे बढ़ाते हुए डाकघर से लेकर खेती-किसानी तक के कायाकल्प की घोषणाएं की। वित्त मंत्री के भाषण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved