वाशिंगटन। बुर्किना फासो (Burkina Faso) में तख्तापलट (coup in burkina faso) हो गया है और वहां के राष्ट्रपति (President) को विद्रोहियों ने अपने कब्जे में लिया है। अब अमेरिका(US) ने पश्चिम अफ्रीकी देश बुर्किना फासो (West African country Burkina Faso) को दी जाने वाली 45 करोड़ डॉलर की सहायता पर रोक लगा दी है।
बुर्किना फासो के राष्ट्रपति रोच मार्क क्रिश्चियन काबोरे (President Roach Marc Christian Cabore) को विद्रोही सैनिको द्वारा कब्जे में लेने के बाद अमेरिकी एजेंसी ने कहा कि हम सुशासन के मानकों को पूरा करने वाले देशों को अनुदान और सहायता प्रदान करते हैं, अब इस पर रोक लगा दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved