• img-fluid

    राजस्थान में 6212 नए कोरोना संक्रमित मिले, बीस की मौत

  • February 02, 2022

    जयपुर। राजस्थान (rajasthan) में कोरोना के नए केसेज (new cases of corona) को लेकर फिलहाल प्रदेशवासियों को राहत मिल रही है। प्रदेश में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन नए केसेज कम संख्या में मिले हैं। प्रदेश में मंगलवार को 6212 नए संक्रमित मिले, जबकि 20 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई। कोरोना के नए केसेज कम होने के साथ अब रिकवरी भी बेहतर हो रही है। इसी कारण सक्रिय केसों की संख्या कम हो गई है। मंगलवार को 10 हजार 173 मरीजों की रिकवरी के बाद सक्रिय केसों का आंकड़ा 63 हजार 36 पर आ गया।

    चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को जयपुर में 4, करौली में 2, पाली में 2, नागौर में 2, सीकर में 2, उदयपुर में 2, टोंक, सिरोही, झुंझुनूं, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा में एक-एक मरीज की मौत हुई है। जबकि, जयपुर में 1230, जोधपुर में 633, अलवर में 410, अजमेर में 168, बांसवाड़ा में 44, बारां में 49, बाड़मेर में 89, भरतपुर में 248, भीलवाड़ा में 192, बीकानेर में 95, बूंदी में 82, चित्तौड़गढ़ में 396, चूरू में 117, दौसा में 39, धौलपुर में 77, डूंगरपुर में 87, श्रीगंगानगर में 233, हनुमानगढ़ में 178, जैसलमेर में 94, जालौर में 10, झालवाड़ में 102, झुंझुनूं में 40, करौली में 3, कोटा में 320, नागौर में 94, पाली में 11, प्रतापगढ़ में 127, राजसमंद में 123, सवाईमाधोपुर में 109, सीकर में 158, सिरोही में 27, टोंक में 132, उदयपुर में 495 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

    अब जयपुर में 15549, जोधपुर में 4212, अलवर में 5483, अजमेर में 2255, बांसवाड़ा में 1152, बारां में 809, बाड़मेर में 1022, भरतपुर में 2301, भीलवाड़ा में 2340, बीकानेर में 960, बूंदी में 457, चित्तौड़गढ़ में 869, चूरू में 657, दौसा में 407, धौलपुर में 920, डूंगरपुर में 1318, श्रीगंगानगर में 3336, हनुमानगढ़ में 1075, जैसलमेर में 574, जालौर में 124, झालवाड़ में 664, झुंझुनूं में 809, करौली में 249, कोटा में 2667, नागौर में 930, पाली में 1599, प्रतापगढ़ में 1124, राजसमंद में 1772, सवाईमाधोपुर में 1343, सीकर में 1417, सिरोही में 633, टोंक में 930, उदयपुर में 3079 सक्रिय केस हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    आम बजट 2022-23: आम बजट एक प्रगतिशील आर्थिक दस्तावेज: CAIT

    Wed Feb 2 , 2022
    -वित्त मंत्री सीतारमण के आम बजट को कैट ने दिए 10 में से 8 अंक नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा प्रस्तुत वित्त वर्ष 2022-23 के आम बजट (general budget) को एक व्यापक और प्रगतिशील बजट दस्तावेज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved