img-fluid

बिहार के छात्र ने निकाली गूगल में गलती, रातोंरात बन गया लखपति, जाने पूरा मामला

February 01, 2022

बेगूसराय। बिहार (Bihar) के एक छात्र ने गूगल में बड़ी गलती खोज निकाली है। बेगूसराय के छात्र (students of begusarai) ने इसकी जानकारी सर्च इंजन गूगल (Search Engine Google) को भेजी तो कंपनी ने भी स्वीकार किया कि उसकी साइट में बड़ी गलती हुई है। बताया जा रहा है कि साइट की इस चूक का फायदा ब्लैक हैट हैकर उठा सकते थे। गूगल ने छात्र को सम्मानित किया है।

गूगल ने छात्र का नाम अपने रिसर्चर की सूची में डालते हुए उसे गूगल हाल ऑफ फेम अवार्ड से नवाजा है। गूगल की साइट (google’s site) में गलती खोजने वाले छात्र का नाम ऋतुराज चौधरी (Rituraj Choudhary) है, जो कि आईआईटी मणिपुर (IIT Manipur) में बीटेक सेकेंड ईयर में पढ़ाई करते हैं। बीटेक में पढ़ाई के अलावा ऋतुराज साइबर सिक्योरिटी विषय (cyber security topics) पर अलग से शोध कर रहे हैं। ऋतुराज को 31 हजार डालर से अधिक का इनाम मिलेगा। उसकी बग हंटिंग फिलहाल पी-2 के फेज में है। जैसे ही वह पी-0 पर पहुंचेगा, उसे इनाम की राशि मिल जाएगी।


इस होनहार छात्र के माता-पिता का नाम राकेश कुमार चौधरी और सुनीता जायसवाल (Rakesh Kumar Choudhary and Sunita Jaiswal) हैं। ऋतुराज के पिता एक आभूषण व्यवसायी हैं। बेटे की इस प्रतिभा से परिजन काफी प्रसन्न हैं। ऋतुराज के मुताबिक, गूगल सबसे बड़ा सर्च इंजन है, परंतु उसके साइट पर ब्लैक हैट हैकर्स (black hat hackers) एक रास्ते से हमला कर सकते थे। उसे उन्होंने ढ़ूंढ कर गूगल को इसकी रिपोर्ट की थी। इसके बाद कंपनी उसमें सुधार कर रही है। इसका ब्योरा अभी सार्वजनिक (Public) नहीं किया जा सकता है।

ऋतुराज को बचपन से ही साइबर सिक्योरिटी (cyber security) में खास दिलचस्पी थी। इंटरनेट के माध्यम से चलने वाले साइबर सिक्योरिटी को लेकर तमाम कार्यों, साइट्स, एप्स आदि की सुरक्षा में अक्सर ब्लैक हैट हैकर्स सेंधमारी (black hat hackers) करते हैं। कई बार बड़ी कंपनियों का डेटा चुराकर उसे पब्लिक कर देते हैं। ऐसे में सभी कंपनियां एथिकल हैकर को अपनी साइट में बग हंटिंग के लिए आमंत्रित करती है। इसके बाद जो भी हैकर उनकी साइट में गलती खोजता है उसे लाखों रुपये का इनाम के रूप में अवॉर्ड दिया है।

Share:

CM शिवराज ने 8 IAS अधिकारियों के तबादले पर लगाई मुहर, साथ ही बदलाये 4 जिलों के कलेक्टर

Tue Feb 1 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कई अधिकारियों के तबादले (transfer of officers) किए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) गोवा (GOA) के चुनावी दौरे पर हैं। उनके गोवा पहुंचते ही मध्य प्रदेश में 8 आईएएस अधिकारियों (8 IAS officers) का तबादला आदेश जारी हो गया। जिन 8 आईएएस अधिकारियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved