• img-fluid

    खजराना गणेश मंदिर में दूसरे शहरों से आने वाले श्रद्धालुओं को रात रुकने के लिए मिलेगा आश्रय

  • February 01, 2022

    इंदौर। खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh temple) में अब दूसरे जिलों और गांव से आने वाले श्रद्धालुओं को रात रुकने के लिए आश्रय मिल जाएगा। मंदिर परिसर में प्रशासनिक कार्यालय (Administrative Office) के बगल में खाली जमीन पर भक्त सदन बनाने के लिए प्रोजेक्ट बनाया गया है। 3 मंजिला इस भवन के निर्माण के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा डिजाइन पहले से ही तैयार कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मंदिर परिसर में हुई बैठक में भक्त सदन के निर्माण के लिए कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है। जिला प्रशासन और नगर निगम भी यही चाहता है कि मंदिर परिसर में भक्त सदन बन जाए, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को आश्रय के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़े।


    दानदाताओं से सहयोग की अपील
    भक्त सदन निर्माण के लिए दानदाताओं से सहयोग लिया जाएगा। मंदिर प्रशासन (Temple Administration) द्वारा दानदाताओं से भी अपील की गई है कि आगे आकर ज्यादा से ज्यादा दान दें, ताकि निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। प्रयास यही है कि जल्द से जल्द निर्माण की नींव डाल दी जाए और साल पूरा होते-होते तीन मंजिला भवन बनकर तैयार हो जाए।

    मंदिर प्रबंधन समिति की कल महत्वपूर्ण बैठक
    खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh temple) प्रबंधन समिति की कल शाम को बैठक होगी, जिसमें भक्त सदन बनाने के मामले पर भी मंथन किया जाएगा। इसके अलावा भी मंदिर विकास के संबंध में अनेक प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। प्रशासन का भी प्रयास है कि शहर के उद्योगपति व दानदाता आगे आकर दान दें, जिससे खजराना गणेश मंदिर को नई सौगात मिल सके।

    Share:

    विश्व में सर्वाधिक 9.2 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल करेगा भारत - वित्त मंत्री

    Tue Feb 1 , 2022
    नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री (Union Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा कि भारत (India) चालू वित्त वर्ष में 9.2 प्रतिशत (9.2 percent) की विश्व में (In the World) सर्वाधिक वृद्घि दर (Highest Growth rate) हासिल करेगा (Will Achieve) । वित्त मंत्री सीतारमण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved