img-fluid

चार साल पहले मंजूर हुए निर्माण कार्यों को पूर्व विधायक ने फिर से शुरू करने को कहा

February 01, 2022

नागदा। नागदा-खाचरौद विधानसभा में चार साल पहले 2017 में तत्कालीन विधायक दिलीपसिंह शेखावत के कार्यकाल में सड़क निर्माण सहित कई कार्य स्वीकृत हुए थे। यह कार्य अभी भी पूरे नहीं हुए हैं। पूर्व विधायक ने बैठक लेकर अधिकारियों से इन कार्यों को फिर से शुरू करने को कहा है। पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत द्वारा अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, पीडब्ल्यूडी एसडीओ गौतम अहिरवार के साथ उक्त कार्यों को लेकर बैठक रखी। बैठक में शेखावत द्वारा रुके हुए सभी शीघ्र कार्य प्रारम्भ किये जाने के लिए कहा गया। इस पर अधिकारियों ने बड़ा चिरोला से लुहारी, सुरेल, संदला, मगदनी, भाटीसुड़ा, नागदा रोड़ को अतिशीघ्र कार्य प्रारम्भ कर बारिश से पूर्व कार्य को पूर्ण करने हेतु आश्वासन दिया। साथ ही विधानसभा क्षेत्र के मड़ावदा फन्टा से चिरोला, थड़ोदा से बोरदिया फन्टा, बोरदिया से रिंगनिया, मीण से बंजारी, किलोडिय़ा से निनावटखेड़ा तक की सड़क डामरीकरण का कार्य अप्रैल तक पूर्ण करने की बात कही।


पूर्व विधायक शेखावत ने एसडीओ को यह भी कहा कि सुरेल, संदला, मदगनी की सड़क का काम प्रारम्भ होने के बाद रूकना नहीं चाहिये तथा डामरीकरण कर सड़क का कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने नागदा ग्रामीण मण्डल की बैठक में सभी पालक- संयोजक, शक्ति केन्द्र, आईटी सेल, विस्तारक व बूथ विस्तारक को अपने बूथ पर जो भाजपा का आनलाईन अपडेट चल रहा है उसको पूरी जिम्मेदारी से तीन दिन में पूरा करने को कहा। बैठक में खादी ग्राम अध्यक्ष जितेन्द्र लिटोरिया का स्वागत किया गया। बैठक में नागदा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष दिनेश जाट, खाचरौद ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष अजयसिंह पंवार, जिला मंत्री जीवनसिंह आंजना, पूर्व मण्डल अध्यक्ष महेश व्यास, महामंत्री मोहनसिंह राठौर, संदला, लुहारी, संडावदा, गेडावदा, मदगनी, अमलावदिया के पालक, संयोजक, सहसंयोजक एवं मण्डल पदाधिकारी व आईटी बूथ विस्तारक एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share:

अपराधियों, भूमाफियाओं और राशन की कालाबाजारी करने वालों पर होगी कार्रवाई

Tue Feb 1 , 2022
टीएल की बैठक में कलेक्टर ने संंबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा, किसी को बख्शा न जाए उज्जैन। आने वाले दिनों में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ भूमाफियाओं और गरीबों के अनाज की कालाबाजारी करने वालों पर आफत आने वाली है। ऐसे लोगों को कलेक्टर ने जरा भी बख्शने को नहीं कहा है। उन्होंने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved