नई दिल्ली. हवाई जहाज से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. बजट (Budget 2022) के दिन एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) या जेट फ्यूल (Jet Fuel) की कीमतों में बड़ा इजाफा हुआ है. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से तेल कंपनियों ने कीमतों में 8.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. एक महीने में जेट फ्यूल की कीमतों में यह तीसरी बढ़ोतरी है. वहीं पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के भाव में 3 महीने से कोई बदलाव नहीं हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एटीएफ का दाम 6,743.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 8.5 फीसदी बढ़कर 86,038.16 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई.
यह एटीएफ द्वारा छुआ गया अब तक का उच्चतम स्तर है. यह दर अगस्त 2008 में पहुंचे 71,028.26 रुपये प्रति किलोलीटर से अधिक है, जब अंतर्राष्ट्रीय स्तर(international level) पर कच्चे तेल की कीमतें 147 डॉलर प्रति बैरल को छू गई थीं. मंगलवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल 91.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
एक महीने में तीसरी बढ़ोतरी
कीमतों में बढ़ोतरी से एयरलाइंस (Airlines) की पहले से ही तनावपूर्ण बैलेंस शीट पर दबाव पड़ेगा. मंगलवार को कीमतों में हुई बढ़ोतरी एक महीने में तीसरी बढ़ोतरी है. 1 जनवरी को दरें 2,039.63 रुपये प्रति किलोलीटर या 2.75 फीसदी बढ़कर 76,062.04 रुपये प्रति किलोलीटर और फिर 16 जनवरी को 3,232.87 रुपये प्रति किलोलीटर या 4.25 फीसदी बढ़कर 79,294.91 रुपये प्रति किलोलीटर हो गईं.
दर में ये बढ़ोतरी दिसंबर में दो दौर की कीमतों में कटौती के कारण हुई, जो नवंबर की दूसरी छमाही और दिसंबर के मध्य में अंतर्राष्ट्रीय तेल की कीमतों में गिरावट के कारण आई थी. इसके बाद अतंर्राष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी से एटीएफ के दाम बढ़े हैं.
महीने में दो बार बदलती हैं ATF की कीमतें
आपको बता दें कि जेट फ्यूल की कीमतें हर महीने की 1 और 16 तारखी को बदलती हैं. वहीं पेट्रोल और डीजल कीमतों में प्रतिदिन संशोधन होता है. लेकिन वाहन ईंधन कीमतों में 4 नवंबर, 2021 से बदलाव नहीं हुआ है. उस समय केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी पांच रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर घटाया था.
3 महीने से नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
आपको बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव आज पूरे 90 दिन यानि तीन महीने हो गए हैं. देशभर में आखिरी बार 4 नवंबर, 2021 (दीपावली के दिन) को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया था. उसके बाद से ही देशभर में ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ये बीते तीन महीनों से स्थिर हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved