नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज यानी मंगलवार को अपना चौथा बजट (fourth budget) पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ठीक 11 बजे बजट भाषण (budget speech) के लिए खड़ी हुईं थी और उन्होंने 12 बजकर 31 मिनट पर अपना भाषण समाप्त कर दिया। इस बार उन्होंने 91 मिनट में टैबलेट के जरिए बजट की एक-एक बात रखी।
आजादी के बाद से अब तक 74 साल में 93 बजट पेश किए जा चुके हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार चुनावी साल में अंतरिम बजट पेश किया जाता है और चुनाव होने के बाद पूरा बजट पेश किया जाता है। इन 74 सालों में किसी मंत्री ने सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड (record) बनाया तो किसी ने मिनटों में इसे खत्म किया। सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड भी मौजूदा वित्त मंत्री के ही नाम है। सबसे छोटा भाषण 1977 में एचएम पटेल ने दिया था।
2 घंटे 42 मिनट भाषण पढ़कर से बनाया रिकॉर्ड
दो साल पहले निर्मला सीतारमण ने सबसे लंबा बजट भाषण दिया। 1 फरवरी, 2020 को बजट भाषण पढ़ने में वित्त मंत्री ने 2 घंटे 42 मिनट का समय लिया। उनके इस भाषण में 18 हजार 926 शब्द थे, जबकि तबीयत बिगड़ जाने के चलते वे आखिरी के दो पन्ने पढ़ नहीं पाई थीं। वरना यह भाषण और लंबा हो सकता था।
साल 2019 में भी अपने नाम किया था रिकॉर्ड
2019 में निर्मला सीतारमण ने 2 घंटे 15 मिनट का भाषण दिया था। तब भी उन्होंने सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। इससे पहले, यह रिकॉर्ड जसवंत सिंह के नाम था। उन्होंने 2003 में 2 घंटे 13 मिनट का बजट भाषण पढ़ा था। इस सूची में तीसरा नाम अरुण जेटली का है, जिन्होंने 2014 में 2 घंटे 10 मिनट का भाषण दिया था।
800 शब्दों का था सबसे छोटा बजट भाषण
सबसे छोटे बजट भाषण की बात की जाए तो यह रिकॉर्ड साल 1977 में हिरुभाई एम पटेल के नाम पर है। उन्होंने उस समय अंतरिम बजट पेश करते हुए 800 शब्दों का सबसे छोटा बजट भाषण कुछ ही मिनट में पूरा कर दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved