• img-fluid

    मार्केट में धूम मचानें जल्‍द आ रहा Samsung का धांसू फोन, मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

  • February 01, 2022

    नई दिल्ली. लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने हाल ही में यह अनाउन्स्मेन्ट किया है कि उनका अगला अनपैक्ड ईवेंट 9 फरवरी को आयोजित होगा. यह उम्मीद की जा रही हाकी कि सैमसंग Galaxy S22 का आधिकारिक लॉन्च इसी ईवेंट में करेगा. Galaxy S22 के साथ-साथ कंपनी Galaxy Tab S8 भी लॉन्च कर सकती है. आइए इनके दिल लूटने वाले फीचर्स के बारे में जानते हैं..

    लॉन्च हो रही है Samsung Galaxy S22 Series
    लीक हुई खबरों की मानें तो Samsung Galaxy S22 सीरीज में कुल तीन मॉडल्स होंगे, पहला 6.1-इंच का Samsung Galaxy S22 होगा जिसका कोडनेम R0 है, दूसरा 6.6-इंच का Samsung Galaxy S22 Plus होगा जिसका कोडनेम G0 है और तीसरा मॉडल 6.8-इंच का Samsung Galaxy S22 Ultra होगा जिसे B0 का नाम दिया गया है.



    Samsung Galaxy S22 Ultra के फीचर्स
    6.8-इंच के धमाकेदार क्यूएचडी+ डाइनैमिक एमोलेड 2x डिस्प्ले और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ इसमें आपको सैमसंग गैलेक्सी नोट-जैसी डिजाइन और एस पेन स्टाइलस भी मिलेगा. इसमें आपको सैमसंग एक्जीनॉस 2200 और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1, दो चिपसेट ऑप्शन्स मिलेंगे. इसमें आपको 12GB RAM और 512GB तक का स्टोरेज मिलेगा.

    कैमरे की बात करें तो ये स्मार्टफोन एक क्वॉड रीयर कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें आपको 108MP का वाइड ऐंगल लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और दो 10MP के टेलीफोटो लेंस मिलेंगे जो अच्छी ऑप्टिकल जूम क्वॉलिटी के साथ आएंगे.

    Samsung Galaxy S22 के फीचर्स
    इस सीरीज का बेस मॉडल, इसमें आपको 6.1-इंच का धमाकेदार एफएचडी+ एमोलेड 2x डिस्प्ले, 3,700mAh की बैटरी, 8GB RAM और 256GB तक का स्टोरेज मिलेगा. सैमसंग एक्जीनॉस 2200 या क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट पर काम करने वाले इस फोन में आपको 50MP का वाइड ऐंगल लेंस, 12MP का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा. इसमें 10MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा.

    अब इस सीरीज के लॉन्च होने पर ही पता चलेगा कि इसकी कीमत कितनी होगी और इन फीचर्स को कन्फर्मेशन भी तभी मिलेगा.

    Share:

    Budget 2022 LIVE Updates: सरकारी कर्मचारियों को पेंशन में टैक्स पर मिली छूट; मध्य वर्ग को फिर मायूसी

    Tue Feb 1 , 2022
      नई दिल्ली। आम बजट (general budget) में मिडल क्लास (middle class) को फिर से बड़ा झटका (big blow) लगा है। इनकम टैक्स स्लैब (income tax slab) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि कॉरपोरेट टैक्स (corporate tax) को 18 पर्सेंट से घटाकर 15 पर्सेंट कर दिया गया है। सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved